मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती लगातार सवालों से घिरती जा रही हैं.
सुशांत के पिता द्वारा रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए हड़पने और उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.
इस आरोप के मद्देनजर रिया से आज ईडी ऑफिस में करीब 9 घंटे पूछताछ हुई है.
इसी बीच अब रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स सामने आई हैं. जो कि पिछले 1 साल की हैं.
इसके मुताबिक, रिया ने पिछले एक साल के दौरान फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट को 16 बार कॉल किया था. मालूम हो कि सुशांत की मौत के बाद रिया की महेश भट्ट संग कई तस्वीरें सामने आई थीं. जिन्हें लेकर एक्ट्रेस और महेश भट्ट दोनों को ट्रोल किया गया था.
कॉल्स डिटेल के अनुसार, रिया ने अपने पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को पूरे 1 साल में 1122 बार फोन किया था. अपने भाई शोविक को रिया ने 886 बार कॉल किया था.