दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रिया की कॉल डिटेल्स आई सामने, पिछले 1 साल में 16 बार महेश भट्ट को किया था कॉल - Rhea's call Mahesh Bhatt 16 times

सुशांत सिंह राजपूत केस पर गहमागहमी लगातार बनी हुई है. ऐसे में पुलिस ने जांच के दौरान एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के पिछले एक साल के कॉल डिटेल्स निकलवाए हैं. जिसमें सामने आया कि पिछले एक साल में रिया ने 16 बार महेश भट्ट को कॉल किया था.

Rhea's call records show she spoke to Mahesh Bhatt 16 times
रिया की कॉल डिटेल्स आई सामने, पिछले 1 साल में 16 बार महेश भट्ट को किया था कॉल

By

Published : Aug 7, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 10:57 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती लगातार सवालों से घिरती जा रही हैं.

सुशांत के पिता द्वारा रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए हड़पने और उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.

इस आरोप के मद्देनजर रिया से आज ईडी ऑफिस में करीब 9 घंटे पूछताछ हुई है.

इसी बीच अब रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स सामने आई हैं. जो कि पिछले 1 साल की हैं.

इसके मुताबिक, रिया ने पिछले एक साल के दौरान फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट को 16 बार कॉल किया था. मालूम हो कि सुशांत की मौत के बाद रिया की महेश भट्ट संग कई तस्वीरें सामने आई थीं. जिन्हें लेकर एक्ट्रेस और महेश भट्ट दोनों को ट्रोल किया गया था.

कॉल्स डिटेल के अनुसार, रिया ने अपने पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को पूरे 1 साल में 1122 बार फोन किया था. अपने भाई शोविक को रिया ने 886 बार कॉल किया था.

रिया ने अपनी मैनेजर श्रुति मोदी को 808 बार फोन कॉल्स किए थे.

श्रुति मोदी की बात करें तो वह रिया से पहले सुशांत की बिजनेस मैनेजर रह चुकी हैं. सुशांत केस में की गई सीबीआई की FIR में श्रुति मोदी का नाम भी दर्ज है.

इसके अलावा रिया ने अपनी मां संध्या चक्रवर्ती को पिछले 1 साल में 537 बार फोन कॉल्स किए थे.

कॉल्स रिकॉर्ड्स की इस जानकारी से जांच में काफी मदद हो सकती है.

पढ़ें : सुशांत मामले में रिया से ईडी की पूछताछ खत्म, करीब 9 घंटे बाद निकलीं बाहर

रिया की कॉल डिटेल्स से ये भी खुलासा हुआ कि उन्होंने 20 से 24 जनवरी 2020 के बीच सुशांत सिंह राजपूत को 5 दिनों में लगभग 25 बार फोन किया था. इन दिनों सुशांत चंडीगढ़ में अपनी बहन के साथ थे.

इन सब जानकारियों को देखते हुए रिया पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. हालांकि सुशांत मामला अब सीबीआई के हाथ में है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details