मुंबईः अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अपने निजी जीवन में किसी की घुसपैठ पसंद नहीं करतीं और यही कारण है कि वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने संबंधों की अफवाहों पर कभी प्रतिक्रिया नहीं देती हैं.
अभिनेत्री का कहना है कि सुशांत एक 'प्रिय मित्र' हैं, और अधिक गहराई में जाने से उन्होंने इनकार कर दिया.
यह पूछे जाने पर कि क्या हाल ही में उनके कथित अफेयर के बारे में सुर्खियों में रहने से उनका ध्यान काम से हटा है, तो रिया ने आईएएनएस को बताया, 'सुशांत एक प्यारे दोस्त हैं. मैं उन्हें कई सालों से जानती हूं. इस पर और कोई टिप्पणी नहीं.'
उन्होंने कहा, 'योग, ध्यान, खाना पकाने के साथ-साथ एक आयुर्वेद कोर्स से नई चीजों और स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ सीखा है.'