दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत राजपूत के साथ रिलेशनशिप में हैं रिया चक्रवर्ती? अभिनेत्री ने दिया जवाब - रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत रिलेशनशिप

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के अफेयर की खबरें अक्सर आती रहती हैं. इस पर जवाब देते हुए रिया ने कहा कि सुशांत 'अच्छे दोस्त' हैं और इससे ज्यादा गहराई में जाने की जरूरत नहीं है.

ETVbharat
सुशांत राजपूत के साथ रिलेशनशिप में हैं रिया चक्रवर्ती? अभिनेत्री ने दिया जवाब

By

Published : Apr 16, 2020, 7:59 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अपने निजी जीवन में किसी की घुसपैठ पसंद नहीं करतीं और यही कारण है कि वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने संबंधों की अफवाहों पर कभी प्रतिक्रिया नहीं देती हैं.

अभिनेत्री का कहना है कि सुशांत एक 'प्रिय मित्र' हैं, और अधिक गहराई में जाने से उन्होंने इनकार कर दिया.

यह पूछे जाने पर कि क्या हाल ही में उनके कथित अफेयर के बारे में सुर्खियों में रहने से उनका ध्यान काम से हटा है, तो रिया ने आईएएनएस को बताया, 'सुशांत एक प्यारे दोस्त हैं. मैं उन्हें कई सालों से जानती हूं. इस पर और कोई टिप्पणी नहीं.'

उन्होंने कहा, 'योग, ध्यान, खाना पकाने के साथ-साथ एक आयुर्वेद कोर्स से नई चीजों और स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ सीखा है.'

काम को लेकर बात करें तो वह सोनम नायर की लघु फिल्म 'बूम नोम' में दिखाई दीं हैं. इसका प्रीमियर जी फाइव पर 15 अप्रैल को उनके ऑनलाइन छोटे फिल्म समारोह के हिस्से के रूप में हुआ.

फिल्म के बारे में बात करते हुए, उन्होंने बताया, 'मुझे पूरी रात एक ही जगह पर शूटिंग करने में बहुत मजा आया! क्रू बहुत मजेदार था. सोनम में मजाक करने का कमाल का स्किल है. उसने हमें खुश रखा.'

पढ़ें- लॉकडाउन : बॉलीवुड सेलेब्स कर रहे हैं इन चीजों को याद

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details