मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अचानक इस दुनिया से चले जाने पर सभी को गहरा सदमा लगा है. उनके जाने के बाद से ही उनकी मौत को लेकर फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. वह जानना चाहते हैं कि आखिर सुशांत सिंह ने ऐसा क्यों किया? एक्टर के जाते ही उनकी लाइफ से जुड़े कई सच सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
दरअसल, रिया चक्रवर्ती के ब्रोकर ने इस बात का खुलासा किया है कि सुशांत और रिया साथ में घर ढूंढ रहे थे और जल्द ही शादी करने वाले थे.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए प्रोपर्टी डीलर ने कहा, 'ये दोनों साथ में एक घर ढूंढ रहे थे. मुझे इससे ज्यादा कुछ पता नहीं है.' उससे किराए के बारे में पूछने पर ब्रोकर ने कहा, 'नहीं, किराए को लेकर कोई ईशू नहीं था. उनकी लेट नाइट पार्टी ही प्रॉब्लम रही थीं. इससे पहले भी जहां सुशांत रहते थे, सोसायटी ने लेट नाइट पार्टियों की शिकायत की थी.