मुंबई: अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'चेहरे' का गुरुवार को ट्रेलर लॉन्च हुआ. इसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती भी दिखाई दीं. इसके साथ ही उनके इस प्रोजेक्ट से बाहर होने की अफवाहों पर विराम लग गया.
फिल्म के निर्माता आनंद पंडित ने कहा कि रिया हमेशा से फिल्म का हिस्सा थीं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में रिया के न होने का कोई सवाल ही नहीं था. वह हमेशा से ही इसका अभिन्न अंग हैं.
फिल्म के पहले पोस्टर और टीजर से अभिनेत्री का चेहरा हालांकि गायब था. इतना ही नहीं, वह फिल्म के प्रचार के लिए हुए कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं हुई.
बता दें कि अपने बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया की यह पहली फिल्म रिलीज हो रही है. रिया पर सुशांत के परिवार ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद ड्रग्स के मामले में उन्हें कुछ हफ्ते जेल में भी बिताने पड़े थे.
'चेहरे' का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है. इसमें अन्नू कपूर, रघुबीर यादव, क्रिस्टेल डिसूजा और रघुबीर यादव भी हैं.