दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत-रिया की व्हाट्सएप चैट वायरल, इस वजह से एक्टर ने बहन के लिए जताई थी नाराजगी - sushant singh rajput death case

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. चैट के अनुसार सुशांत अपनी बहन प्रियंका से नाराज थे और एक्टर ने अपनी बहन पर विक्टिम कार्ड खेलने और सिद्धार्थ पिठानी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.

rhea chakraborty shares whatsapp messages with sushant singh rajput
सुशांत-रिया की व्हाट्सएप चैट वायरल, इस वजह से एक्टर ने बहन के लिए जताई थी नाराजगी

By

Published : Aug 9, 2020, 1:30 PM IST

मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं.

इस मामले में सीबीआई ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

इसी बीच रिया और सुशांत की एक चैट वायरल हो रही है. जिसे बताया जा रहा है कि उनके वकील ने साझा किया.

चैट के शुरुआत में सुशांत, रिया और उनके परिवार की तारीफ करते हैं. वह लिखते हैं, 'तुम्हारा परिवार बहुत अच्छा है. सर(रिया के पिता) बहुत सही हैं और शोविक बहुत दयालु है और तुम भी जो मेरी हो. मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के साथ रहकर खुशी होगी. तुम प्लीज मुस्कुरा दो, तुम ऐसे ही अच्छी लगती हो. अब मैं सोने की कोशिश करूंगा. काश मुझे भी जमीला जैसा सपना आए, कितना बढ़िया रहेगा ना... टाटा मेरे रॉकस्टार.'

रिया ने इसका जवाब दिया, 'हाहाहा, सो जाओ मेरे स्वीट ब्वॉय. मैसेज करती हूं जब मैं धरती पर आ जाऊंगी और तुम उस समय चांद पर होगे.'

इसके बाद रिया का मैसेज आता है, 'हाय..मेरा बेबी कैसा है.'

जिसके जवाब में सुशांत ने लिखा है, 'मैं ठीक नहीं हूं. मेरी बहन विक्टिम कार्ड खेलकर पूरा मामला डायवर्ट करने की कोशिश कर रही है (जिसे तुम और मैं छोड़ नहीं रहे) वह मुझ पर ये बात डाल रही है कि मैं इसके लिए शारीरिक रूप से सजा दे रहा हूं. बहुत निराशाजनक है.'

इसके बाद रिया का मैसेज है, 'मीटिंग के बाद फोन करना.' इसके बाद सुशांत ने रिया को वो मैसेज भेजा जो उन्होंने अपनी बहन को लिखा था, 'प्रियंका जो तुम कर रही हो वो बहुत गलत है. शराब के नशे में मोलेस्ट करने जैसी हरकत के बाद इसे छिपाने के लिए विक्टिम कार्ड खेल रही हो जिसे बख्शा नहीं जा सकता. मां और भगवान हमें देख रहे हैं. अगर तुम्हें अपने घमंड में कुछ नजर नहीं आ रहा तो मेरी बहन फिर भगवान ही तुम्हारा भला करे और मैं डरने वाला नहीं हूं. मैं दुनिया में बदलाव लाने के लिए जो कर रहा था उसे आगे भी करता रहूंगा. भगवान को ही फैसला करने दें कि किसका काम सही है.'

सुशांत ने अगला मैसेज जो रिया को भेजा वो सिड के लिए था, जिसमें लिखा था, 'उन्होंने तुम्हें मेरी आंखों के सामने मारा और वो मेरी बहन ने किया जिसे लोग समझते हैं कि शराब के नशे में किया होगा और तुम उसकी विक्ट‍िम कार्ड वाली बातों को मान भी रहे हो. प्लीज मुझे यह भी बताओ कि तुमने और मैंने ऋष‍िकेश बस में जो क्या किया था तब तो हम दोनों बार-बार शर्म‍िंदा होंगे, अगर हम बहन के नजर‍िए से देखें तो मैं मह‍िलाओं की इज्जत करता हूं क्योंकि मेरी मां ने मुझे यही सिखाया है, लेकिन उन्होंने यह भी सिखाया है कि हमेशा सही का साथ दें और जो बराबर में है उससे डरे नहीं.'

सुशांत और रिया की ये चैट सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है. ये चैट्स कितनी सही है और कितनी गलत ये हम नहीं कह सकते. यदि ये चैट्स सही हैं तो सुशांत अपनी बहन से वाकई नाराज थे. इन चैट्स के मुताबिक सुशांत की बहन प्रियंका ने सिद्धार्थ पिठानी पर हाथ उठाया था और सुशांत इस बात का विरोध कर रहे थे. साथ ही रिया चक्रवर्ती इसमें सुशांत का साथ दे रही थीं.

पढ़ें : "मेरे पास सुशांत की सिर्फ एक संपत्ति है" : रिया चक्रवर्ती

इसके अलावा बीते दिन रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंद ने सुशांत के हाथों लिखा एक 'आभार नोट' की तस्वीर शेयर की थी. सुशांत ने रिया की नोटबुक में अपनी जिंदगी में रिया और उनके परिवार की उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details