दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रिया ने सहानुभूति पाने के लिए मांगा था सीबीआई जांच : सुशांत के फैमिली वकील - sushant singh rajput suicide case

सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह के वकील विकास सिंह का कहना है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सिर्फ जनता से सहानुभूति पाने के लिए सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग की थी. लेकिन वह नहीं चाहतीं की सीबीआई जांच हो. यह सिर्फ दिखावे और लोगों से सहानुभूति पाने के लिए था.

rhea chakraborty seeking sympathy says sushant singh rajputs family lawyer
रिया ने सहानुभूति पाने के लिए मांगा था सीबीआई जांच : सुशांत के फैमिली वकील

By

Published : Aug 1, 2020, 7:39 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विकास सिंह ने कहा है कि दिवंगत अभिनेता के सुसाइड केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग करना सिर्फ एक दिखावा था.

ऐसा करके वह लोगों से सिर्फ सहानुभूति हासिल करना चाहती थीं.

सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना में रिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें उन्होंने रिया पर धोखाधड़ी करने और उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया.

जिसके बाद रिया ने 29 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में उस केस को मुंबई स्थानांतरित करने की मांग की.

सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया के बारे में बात करते हुए, वकील ने कहा, "मुंबई पुलिस सुशांत केस में अभी भी जांच कर रही है, लेकिन फिर भी रिया ने गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की थी. जिससे यह पता चलता है कि रिया मुंबई पुलिस के काम से संतुष्ट नहीं हैं."

रिया ने सहानुभूति पाने के लिए मांगा था सीबीआई जांच : सुशांत के फैमिली वकील

विकास ने आगे कहा कि, 'जब रिया मुंबई पुलिस के काम से खुश नहीं हैं तो वह बिहार केस को मुंबई स्थानांतरित क्यों करवा रहीं हैं. इस बात से तो यह स्पष्ट होता है कि रिया चाहती ही नहीं कि सीबीआई जांच हो, क्योंकि अगर वह ऐसा चाहतीं तो बिहार केस को मुंबई स्थानांतरित कराने के बजाए सीबीआई जांच की मांग करतीं.'

'लेकिन सीबीआई जांच की मांग उन्होंने सिर्फ लोगों से सहानुभूति पाने के लिए की थी. जिससे कि उन पर कोई शक ना कर पाए. लोगों को लगे कि यह बेचारी खुद दुखी है.'

उन्होंने आगे कहा, 'रिया को यकीन है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख सुशांत मामले की जांच सीबीआई को नहीं देंगे. क्योंकि शुरुआत से ही वह इसी बात पर अड़े हैं तो केस चल के तो जाएगा नहीं.'

पढ़ें : सुशांत के फ्लैटमेट ने किया बड़ा खुलासा, बताया एक्टर की मौत के एक रात पहले का सच

बता दें, सुप्रीम कोर्ट 5 अगस्त को रिया द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details