दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

"मेरे पास सुशांत की सिर्फ एक संपत्ति है" : रिया चक्रवर्ती - sushant singh rajput death case

रिया चक्रवर्ती को ईडी के अधिकारियों द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोषी ठहराए जाने के ठीक एक दिन बाद, अभिनेत्री ने सुशांत सिंह राजपूत की 'एकमात्र संपत्ति' की फोटो साझा की. रिया के अलावा उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने भी रिया के नोटबुक में दिवंगत अभिनेता द्वारा लिखित 'आभार सूची' की एक तस्वीर साझा की.

rhea chakraborty reveals only property of sushant that i possess
"मेरे पास सुशांत की सिर्फ एक संपत्ति है" : रिया चक्रवर्ती

By

Published : Aug 8, 2020, 5:32 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपने दिवंगत बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की उन चीजों का खुलासा किया है जो उनके पास है.

उन्होंने कहा कि उनक पास सुशांत की सिर्फ एक संपत्ति है. रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने रिया की नोटबुक पर सुशांत द्वारा लिखी गई उस 'आभार सूची' की एक तस्वीर साझा की है, जहां उन्होंने उल्लेख किया है कि वह अपने जीवन में रिया और उनके परिवार की उपस्थिति के लिए आभारी हैं.

उन्होंने दिवंगत अभिनेता की 2019 की हिट फिल्म 'छिछोरे' की एक फोटो भी साझा की है.

रिया के पास सुशांत की 'एकमात्र संपत्ति'

रिया ने इस नोट में लिखे नामों के बारे में बताया, "सुशांत की एकमात्र संपत्ति जो मेरे पास है. उनके द्वारा लिखे इस नोट में लिल्लू शोविक (उनका भाई) है, बेबू मैं हूं, सर मेरे डैड हैं, मैम मेरी मॉम हैं और फज उनका कुत्ता है."

सुशांत द्वारा लिखित आभार सूची की एक तस्वीर

इस नोट में किसी तारीख का उल्लेख नहीं है. साथ ही यह प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सुशांत की मौत के मद्देनजर मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में रिया, उसके भाई शोविक, उसके चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह और पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से आठ घंटे की पूछताछ किए जाने के एक दिन बाद आया है.

पढ़ें : "सुशांत मामले की मुंबई पुलिस प्रोफेशनल तरीके से जांच कर रही है" : अनिल देशमुख

मालूम हो, सुशांत को 14 जून के दिन बांद्रा में अपने निवास पर फांसी पर लटका पाया गया था. रिया पर स्वर्गीय अभिनेता के पिता के.के. सिंह ने आत्महत्या के लिए उकसाने, पैसों की धोखाधड़ी करने समेत कई अन्य आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details