मुंबई : सुशांत सिंह रापजूत आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है.
लेकिन हाल ही में सुशांत के पिता ने उनके बेटे के अकाउंट से रिया द्वारा करोड़ों का हेर फेर करने का आरोप लगाया था. इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले की जांच कर रहा है.
जिसके तहत सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को आज मुंबई के ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
रिया से करीब 9 घंटे तक पूछताछ के बाद वह ऑफिस से निकल गई हैं.
रिया के अलावा उनके भाई पर भी यह केस दर्ज है. जिसके तहत ईडी ऑफिस में वह भी मौजूद थे. उनके भाई शोविक को करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद जाने को कह दिया गया था. लेकिन, शोविक दोबारा ईडी ऑफिस पहुंचे थे.