दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत मामला : भाई और पिता के साथ ईडी ऑफिस पहुंची रिया चक्रवर्ती - Rhea Chakraborty arrive at ED office

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और उनके पिता इंद्रजीत ईडी कार्यालय पहुंचे.

Rhea Chakraborty, her brother, father and Shruti Modi arrive at ED office
सुशांत मामला : भाई और पिता के साथ ईडी ऑफिस पहुंची रिया चक्रवर्ती

By

Published : Aug 10, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 12:53 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच के तहत ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने सोमवार के दिन रिया चक्रवर्ती को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है.

ऐसे में रिया अपने भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के साथ ईडी ऑफिस पहुंचीं.

रिया के साथ उनके भाई शोविक उन्हें ऑफिस के बाहर लगी भीड़ से बचाते दिखे. दोनों ने मास्क पहना हुआ था.

सुशांत मामला : भाई और पिता के साथ ईडी ऑफिस पहुंची रिया चक्रवर्ती

इससे पहले भी 7 अगस्त शुक्रवार को ईडी ने रिया से 8 घंटों तक पूछताछ की थी.

ईडी के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को हुए पूछताछ में रिया सहयोग देती नजर नहीं आईं थी. वह किसी सवाल का ठीक से ना जवाब दे रही थीं और ना ही किसी खर्च पर अपनी सफाई देने में सक्षम थीं.

रिया के अलावा उनके घरवाले भी ईडी के निशाने पर हैं. 8 अगस्त को ईडी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 18 घंटे तक पूछताछ की थी.

ईडी के सूत्रों ने बताया है कि पूछताछ के दौरान रिया का भाई शोविक पूछताछ में सहयोग नहीं दे रहा था और उसने कई सवालों के जवाब भी नहीं दिए.

पढ़ें : शाहरुख का ऑफिस आईसीयू में तब्दील, क्रिटिकल मरीजों का होगा इलाज

वहीं इन सभी के साथ सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ की गई है. एक बार फिर सोमवार को वह भी ईडी कार्यालय बुलाई गईं है. श्रुति भी ईडी ऑफिस पहुंच चुकी हैं.

Last Updated : Aug 10, 2020, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details