मुंबई : पिछले कुछ दिनों से लापता चल रहीं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती कथित रूप से आधी रात को अपने परिवार संग बिल्डिंग छोड़ कर निकल गईं.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा दर्ज कराई गई एक प्राथमिकी में छह लोगों के साथ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाने के तुरंत बाद रिया लापता हो गईं.
सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी पर लटके पाए गए थे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि अभिनेता ने आत्महत्या की है.
रिपोर्ट के अनुसार दावा किया गया है कि रिया के बिल्डिंग के सुपरवाइजर ने कहा है, अभिनेत्री अपने माता-पिता और भाई के साथ तीन दिन पहले आधी रात को ही निकल गईं.