मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं. हाल ही में सुशांत के निधन का एक महीना पूरा होने पर उन्होंने सुशांत के लिए एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद भी वह ट्रोलर्स के निशाने पर रहीं.
हाल ही में रिया को सोशल मीडिया पर रेप और जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद उन्होंने इस मामले में साइबर क्राइम सेल से मदद की गुहार लगाई है.
रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक कमेंट दिखाया है, जिसमें उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी दी गई है.
पोस्ट को शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन में लिखा- 'मुझ पर तमाम तरह के आरोप लगाए गए, मैं चुप रही... मुझे कातिल कहा गया, मैं चुप रही... मैं शर्म में चुप रही...'
उन्होंने धमकी देने वाले शख्स @mannu_raaut पर निशाना साधते हुए कहा कि लेकिन मेरी चुप्पी आपको यह बताने का अधिकार कैसे देती है कि अगर मैं आत्महत्या नहीं करूंगी तो मेरा रेप और मर्डर कर दिया जाएगा.