दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मुंबई को लेकर रेणुका शहाणे और कंगना के बीच ट्विटर वॉर

कंगना रनौत द्वारा मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से करने के बाद रेणुका शहाणे ने उन पर निशाना साधा है. जिसके बाद दोनों अभिनेत्रियों के बीच ट्विटर पर ही बहस होने लगी. रेणुका ने कहा कंगना से कहा जिस तरह से आपने मुंबई की तुलना पीओके संग की है, वह बेहद ही दुखद है.

Renuka Shahane and Kanganas war of tweets over Mumbai
मुंबई को लेकर रेणुका शहाणे और कंगना के बीच ट्विटर वॉर

By

Published : Sep 4, 2020, 6:03 PM IST

मुंबई : मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) संग किए जाने के चलते रेणुका शहाणे ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को आड़े हाथों लिया है और इसके चलते शुक्रवार को ट्विटर पर इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच जंग छिड़ गई है.

रेणुका ने अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा, "प्रिय कंगना, मुंबई वह शहर है जहां बॉलीवुड स्टार बनने का तुम्हारा सपना पूरा हुआ, ऐसे में इस बेहतरीन शहर के लिए आपसे इज्जत की उम्मीद तो की ही जा सकती है. जिस तरह से आपने मुंबई की तुलना पीओके संग की है, वह बेहद ही दुखद है."

अब कंगना इस ट्वीट के जवाब में लिखती हैं, "प्रिय रेणुका जी, किसी सरकार के खराब प्रशासन की निंदा करना उस शहर की निंदा करने के बराबर कैसे हो गया? क्या आप भी खून के उन प्यासे गिद्धों की तरह मेरे मांस के टुकड़े के मिलने का इंतजार कर रही थी? आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी."

इस पर रेणुका लिखती हैं, "प्रिय कंगना, सरकार की निंदा करने की बात मैं समझती हूं, लेकिन 'मुंबई पीओके जैसा क्यों लग रहा है' यह मुझे मुंबई और पाकिस्तान के बीच सीधे तौर पर एक तुलना की तरह से लगा. एक मुंबईकर होने के नाते तुम्हारा इस तरह से तुलना करना मुझे सही नहीं लगा. शायद तुमसे इस बात की उम्मीद करना मेरी गलती है."

कंगना का इस पर जवाब आया, "पीओके भी हिंदुस्तान है, सिर्फ सरकारें भिन्न हैं और यही इसे अलग बनाता है."

पढ़ें : महाराष्ट्र के गृहमंत्री बोले- कंगना रनौत को मुंबई में रहने का कोई हक नहीं

शिवसेना के सांसद संजय राउत द्वारा कंगना को मुंबई वापस न लौटने की बात कहे जाने के बाद अभिनेत्री ने मुंबई और पीओके के बीच तुलना करने की यह टिप्पणी दी. दरअसल, कंगना ने ट्वीट कर मुंबई और यहां की पुलिस की निंदा की थी, जिस पर राउत का यह बयान आया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details