दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रख्यात बंगाली वक्ता गौरी घोष का 83 वर्ष की उम्र में निधन - वक्ता गौरी घोष का 83 वर्ष की उम्र में निधन

प्रख्यात बंगाली वक्ता गौरी घोष (Gauri Ghosh) का बृहस्पतिवार को महानगर के एक निजी अस्पताल में 83 वर्ष की उम्र में तंत्रिका संबंधी समस्याओं से निधन हो गया. यह जानकारी उनके परिवार के सूत्रों ने दी.

वक्ता गौरी घोष
वक्ता गौरी घोष

By

Published : Aug 26, 2021, 4:23 PM IST

कोलकाता :प्रख्यात बंगाली वक्ता गौरी घोष (Gauri Ghosh) का बृहस्पतिवार को महानगर के एक निजी अस्पताल में 83 वर्ष की उम्र में तंत्रिका संबंधी समस्याओं से निधन हो गया. यह जानकारी उनके परिवार के सूत्रों ने दी.

उन्होंने बताया कि घोष को एक अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद आज सुबह नौ बजे उन्होंने अंतिम श्वांस ली. उनके पति पार्थ घोष भी प्रख्यात वक्ता हैं. इस दंपत्ति के परिवार में उनके बेटे अयान घोष हैं.

अयान ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी मां को मार्च में मस्तिष्काघात हुआ था लेकिन उपचार के बाद वह ठीक हो गई थीं और घर लौट आई थीं. बहरहाल, एक अगस्त को उन्हें फिर दिक्कत हुई और उन्हें पुन: अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details