दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रेखा ने कोरोना टेस्ट कराने से किया इनकार, घर सैनिटाइजेशन की भी नहीं दी इजाजत - rekha unwilling to get tested for covid-19

मुंबई में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में बॉलीवुड और टीवी के भी कुछ स्टार्स इसकी चपेट में हैं. हाल ही में अभिनेत्री रेखा के बंगले के एक सिक्योरिटी गार्ड की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. जिसके बाद बीएमसी की टीम रेखा का कोरोना टेस्ट करने उनके घर पहुंची तो उन्होंने मना कर दिया और घर को भी अंदर से सैनिटाइज नहीं करने दिया.

rekha unwilling to get tested for covid-19
रेखा ने कोरोना टेस्ट कराने से किया इनकार, घर सैनिटाइजेशन की भी नहीं दी इजाजत

By

Published : Jul 15, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 1:09 PM IST

मुंबई : पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा के बंगले का एक सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद से अभिनेत्री अपने बंगले में क्वारंटाइन में हैं.

सिक्योरिटी गार्ड के बाद उस इलाके में चार अन्य बंगलों के वॉचमैन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद रेखा के बंगले को सील कर दिया गया है.

फिर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीएमसी की टीम ने सभी को कोविड सेंटर भेज दिया है.

सूत्रों के मुताबिक जब टीम रेखा के घर पहुंची तो उन्होंने टेस्ट कराने से मना कर दिया और उन्हें घर में अंदर ही नहीं आने दिया.

बीएमसी की टीम ने जब रेखा का कोरोना टेस्ट करने के लिए पूछा तो एक्ट्रेस की मैनेजर फरजाना ने उन्हें अपना नंबर देकर बाद में बात करने के लिए कह दिया.

एक लीडिंग पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक रेखा ने बीएमसी की टीम को अपने घर में सैनिटाइजेशन की भी इजाजत नहीं दी.

इसके बाद टीम ने रेखा के घर के बाहर ही सैनिटाइजेशन करके अपना काम पूरा करने की कोशिश की है.

पढ़ें : 'मैं मुलायम सिंह यादव' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन आएगी फिल्म

बता दें, कई बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटी समेत एक्टर्स के गार्ड, हाउसहेल्प, ड्राइवर तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसमें से कुछ का इलाज चल रहा है तो कुछ अपने घर में क्वारंटाइन में हैं.

Last Updated : Jul 15, 2020, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details