मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा आज 66 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर उनके दोस्त, फैंस और सहयोगियों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दीं.
हेमा मालिनी ने रेखा के साथ फोटो का एक कोलाज साझा किया. उन्होंने विश करते हुए लिखा, "प्रिय रेखा आज आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हम कई सालों से अच्छे दोस्त हैं और अब मैं हमेशा उनके जीवन में सुख और समृद्धि की कामना करती रहती हूं. आपका दिन मंगलमय हो दोस्त."
उर्मिला मातोंडकर ने लिखा, "स्टार-स्ट्रक. जन्मदिन की शुभकामनाएं गॉर्जियस रेखा जी. ऑन और ऑफ स्क्रीन पर प्यार करने के लिए धन्यवाद. लव यू टू मून एंड बैक."
प्रियंका चोपड़ा ने रेखा के साथ ली गई एक फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे रेखा जी.'