दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बी-टाउन सेलेब्स ने खास अंदाज में दी रेखा को जन्मदिन की बधाई - happy birthday rekha

दिग्गज अभिनेत्री रेखा आज अपना 66 वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और खूबसूरत में से एक रेखा फिल्म इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. ऐसे में आज उनके स्पेशल डे पर बॉलीवुड से भी कई सितारों ने उन्हें बर्थडे विश करने के लिए सोशल मीडिया पर का सहारा लिया.

Rekha turns 66, Bollywood, fans wish evergreen icon
बी-टाउन सेलेब्स ने खास अंदाज में दी रेखा को जन्मदिन की बधाई

By

Published : Oct 10, 2020, 7:47 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा आज 66 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर उनके दोस्त, फैंस और सहयोगियों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दीं.

हेमा मालिनी ने रेखा के साथ फोटो का एक कोलाज साझा किया. उन्होंने विश करते हुए लिखा, "प्रिय रेखा आज आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हम कई सालों से अच्छे दोस्त हैं और अब मैं हमेशा उनके जीवन में सुख और समृद्धि की कामना करती रहती हूं. आपका दिन मंगलमय हो दोस्त."

उर्मिला मातोंडकर ने लिखा, "स्टार-स्ट्रक. जन्मदिन की शुभकामनाएं गॉर्जियस रेखा जी. ऑन और ऑफ स्क्रीन पर प्यार करने के लिए धन्यवाद. लव यू टू मून एंड बैक."

प्रियंका चोपड़ा ने रेखा के साथ ली गई एक फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे रेखा जी.'

प्रियंका की इंस्टा स्टोरी

वहीं शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने रेखा का एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी ओरिजिनल ग्लैम क्वीन और बेहतरीन परफॉर्मर को जन्मदिन की बधाई.'

विवेक ओबेरॉय ने रेखा को बॉलीवुड की डीवा बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी.

एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा, आज का दिन विशेष दिन है. 10.10.2020. और विशेष यह है कि दिवा रेखा जी को हैप्पी बर्थडे.

आलिया भट्ट ने भी एक तस्वीर साझा कर रेखा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

आलिया की इंस्टा स्टोरी

बता दें, रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को हुआ था. उनका पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है. रेखा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी, दिल लूट लेने वाली अदाओं और बढ़िया डांसिंग स्किल्स के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details