दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मलंग' कूल फिल्म है : कुणाल खेमू - मलंग' कूल फिल्म है

कुणाल खेमू ने कहा कि उन्हें अपनी आगामी फिल्म की स्क्रिप्ट और जैसे वो बनी है, बहुत पसंद आई. उन्होंने जिक्र किया कि 'मलंग' कूल फिल्म है और ट्रेलर पर मिल रहे रिस्पॉन्स पर काफी खुश हैं.

ETVbharat
'मलंग' कूल फिल्म है : कुणाल खेमू

By

Published : Jan 27, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:13 AM IST

मुंबईः मोहित सूरी की आगामी रिवेंज ड्रामा फिल्म 'मलंग' के बारे में बात करते हुए अभिनेता कुणाल खेमू ने फिल्म को कूल बताया.

26वें एसओएल लायन्स गोल्ड अवॉर्ड्स में मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनेता कुणाल खेमू ने कहा, 'मैं मलंग के बारे में बहुत उत्सुक हूं क्योंकि मोहित(सूरी) मेरे पहले डायरेक्टर थे. उन्होंने मुझे 2005 में 'कल्युग' में डायरेक्ट किया और अब मैं उनके साथ उसके बाद (पहली बार) कोलैबोरेट कर रहा हूं. यह बहुत कूल फिल्म है. मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी और जैसी यह बनी है वह भी बहुत अच्छा है. ट्रेलर को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे मैं बहुत खुश हूं. बस रिलीज दो हफ्ते बाकी हैं, तो यह पूरी मलंग टीम के लिए उत्सुकता से भरा है.'

2 मिनट 45 सेकेंड के 'मलंग' ट्रेलर में हर कैरेक्टर को एक खूनी के तौर पर इंट्रोड्यूस किया गया है, हर किसी अपने कारण और काली सच्चाई है, और हर कोई एक दूसरे से ज्यादा शातिर है.

'कलंक' में अपनी परफॉरमेंस के लिए नेगेटिव रोल कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने का अनुभव साझा करते हुए कुणाल ने आगे कहा, 'यह बिलकुल नया अनुभव है. ऐसा जैसे कि मैं फिर से डेब्यू कर रहा हूं. मुझे याद है जब मैंने आखिरी बार लायन्स गोल्ड अवॉर्ड जीता था तो तब मैंने अच्छा कैरेक्टर किया था. अब मैंने बुरा कैरेक्टर प्ले किया है तो, मैं इस कैटेगरी में नॉमिनेट हो गया. तो, मैं इस बारे में काफी उत्सुक हूं. हर तरह की एक्टिंग एक्टिंग होती है, यह मेरे लिए बस नया जोनर है.'

पढ़ें- 'जवानी जानेमन' : अलाया एफ ने ईटीवी भारत से की खास मुलाकात

क्या भविष्य में वह और नेगेटिव रोल्स करना चाहते हैं? जिस पर कुणाल ने जवाब दिया, 'मुझे उम्मीद तो है क्योंकि कलंक के बाद जो लोगों का प्यार मुझे मिला वह कमाल का था. लोगों ने मुझे कॉमेडी रोल्स में देखा है और अब मुझे नेगेटिव में भी स्वीकार किया, बहुत अच्छा लगता है. मैं (निर्मिता) करण(जौहर) और (निर्देशक) अभिषेक(वर्मन) का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह रोल करने के लिए दिया. मैं इस तरह के काम के लिए काफी उत्सुक हूं और उम्मीद करता हूं कि आने वाली फिल्मों को लोग पसंद करेंगे.'

'मलंग' कूल फिल्म है : कुणाल खेमू
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू भी लीड रोल्स में हैं.
फिल्म वैलेंटाइन्स डे के मौके पर 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.इनपुट- आईएएनएस
Last Updated : Feb 28, 2020, 3:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details