मुंबईः निर्देशक कबीर खान ने सोमवार को जवाहल लाल नेहरू विश्विद्यालय(जेएनयू) में मास्क पहने गुंडों द्वारा हमले की आलोचना करते हुए इसे निजी तौर पर दिल तोड़ने वाला बताया क्योंकि वह खुद भी जेएनयू में बड़े हुए हैं.
कबीर ने बताया, 'जो भी जेएनयू में हुआ वह मेरे लिए पर्सनली दिल तोड़ने वाला था क्योंकि मैं जेएनयू में ही बड़ा हुआ हूं. मेरे पिता जेएनयू में प्रोफेसर थे.'
खान ने आगे बताया, 'जब मैं देख रह था कि कैसे 50-60 लोग लाठी के साथ अंदर घुसे और जगह को बर्बाद करने लगे और स्टूडेंट्स को पीटने लगे, मुझे बहुत बुरा लगा कि ऐसा कुछ हमारे देश में हुआ है.'
JNU हिंसा पर कबीर खान ने कहा- निजी तौर पर दिल तोड़ने वाला है - निजी तौर पर दिल तोड़ने वाला
कबीर खान ने जवाहल लाल नेहरू विश्विद्यालय(जेएनयू) में मास्क पहने गुंडों द्वारा हमले की आलोचना की है और कहा कि JNU हिंसा निजी तौर पर दिल तोड़ने वाला है, क्योंकि वह विश्विद्यालय में ही बड़े हुए हैं.
पढ़ें- हैप्पी बर्थडे इरफान खानः सेल्फ-मेड मैन का फिल्मी सफर
सोमवार को, कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने जेएनयू हिंसा के खिलाफ मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर आंदोलन किया. इन सेलेब्स में तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा और जोया अख्तर भी शामिल हुए.
रविवार की शाम, करीब 18 स्टूडेंट्स को जिनमें जेएनयूएसयू प्रेजिडेंट आइशी घोष भी थीं, उन्हें बुरी तरह घायल हालत में एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. उसी साम मास्क पहने गुंडों की भीड़ ने जेएनयू में प्रोटेस्ट कर रहे बच्चों और टीजर्स पर लाठियों और रॉड्स से हमला किया और सभी को बुरी तरह मारा.
राजनीति से परे, जेएनयू प्रशासन और नेताओं ने स्टूडेंट्स पर हमले की कड़ी निंदा की और पुलिस से इसके खिलाफ एक्शन लेने की अपील की.
इनपुट्स- एएनआई