चेन्नई : भारतीय सिनेमा के लीजेंडरी सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है.
बीते दिन यानी गुरुवार को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी और उन्हें लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया था. अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके इसकी सूचना भी दी थी. लेकिन आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
इस महान गायक के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया के जरिए हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.
अक्षय कुमार ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'बालासुब्रमण्यम जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. लॉकडाउन के दौरान वर्चुअल कॉन्सर्ट में उनसे बात हुई थी. उस वक्त वह पूरी तरह स्वस्थ और प्रसन्न थे. जीवन वाकई अनप्रेडिक्टेबल है. परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं.'
महान गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रतिभाशाली गायक, मधुरभाषी, बहुत नेक इंसान एसपी बालासुब्रमण्यम जी के स्वर्गवास की खबर सुनके मैं बहुत दुखी हूं. हमनें कई गाने साथ गाए, कई शोज किए. सब बातें याद आ रही हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.'
ए. आर रहमान ने लिखा, 'ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे. बिखरा हुआ महसूस कर रहा हूं.'
महेश बाबू ने लिखा, 'एसपी बाला सुब्रमण्यम नहीं रहे, इस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है.'
रितेश देशमुख ने लिखा, 'हम बने तुम बने एक-दूजे के लिए. एसपी बालासुब्रमण्यम जी, थैंक यू शानदार म्यूजिक के लिए. भरे दिल से मैं कह रहा हूं- साथिया या तूने क्या किया? परिवार, चाहने वालों और दुनिया भर के लाखों के लिए संवेदनाएं.'
राम चरण ने लिखा, 'मैं यह जानकर हैरान हूं कि हमारे हंसमुख एसपी बाला सुब्रमण्यम अब नहीं रहे. इंडस्ट्री में यह लॉस अकल्पनीय है. मेरी संवेदना पूरी फैमिली के साथ है.'