दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर - सिंगर एस.पी. बालासुब्रमण्यम निधन

साल 2020 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबरों का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज दिग्‍गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर से एक बार फिर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. लगातार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके लिए सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

Reaction of Bollywood celebs on the death of SP Balasubramanian
एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर

By

Published : Sep 25, 2020, 2:44 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 7:01 PM IST

चेन्नई : भारतीय सिनेमा के लीजेंडरी सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है.

बीते दिन यानी गुरुवार को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी और उन्हें लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया था. अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके इसकी सूचना भी दी थी. लेकिन आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

इस महान गायक के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया के जरिए हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.

अक्षय कुमार ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'बालासुब्रमण्यम जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. लॉकडाउन के दौरान वर्चुअल कॉन्सर्ट में उनसे बात हुई थी. उस वक्त वह पूरी तरह स्वस्थ और प्रसन्न थे. जीवन वाकई अनप्रेडिक्टेबल है. परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं.'

महान गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रतिभाशाली गायक, मधुरभाषी, बहुत नेक इंसान एसपी बालासुब्रमण्यम जी के स्वर्गवास की खबर सुनके मैं बहुत दुखी हूं. हमनें कई गाने साथ गाए, कई शोज किए. सब बातें याद आ रही हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.'

ए. आर रहमान ने लिखा, 'ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे. बिखरा हुआ महसूस कर रहा हूं.'

महेश बाबू ने लिखा, 'एसपी बाला सुब्रमण्यम नहीं रहे, इस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है.'

रितेश देशमुख ने लिखा, 'हम बने तुम बने एक-दूजे के लिए. एसपी बालासुब्रमण्यम जी, थैंक यू शानदार म्यूजिक के लिए. भरे दिल से मैं कह रहा हूं- साथिया या तूने क्या किया? परिवार, चाहने वालों और दुनिया भर के लाखों के लिए संवेदनाएं.'

राम चरण ने लिखा, 'मैं यह जानकर हैरान हूं कि हमारे हंसमुख एसपी बाला सुब्रमण्यम अब नहीं रहे. इंडस्ट्री में यह लॉस अकल्पनीय है. मेरी संवेदना पूरी फैमिली के साथ है.'

सलमान खान ने एसपी बालासुब्रमण्यम को याद करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'बालासुब्रमण्यम सर के निधन की खबर सुनकर दिल टूट गया. आप अपने बेहतरीन संगीत और गानों के दम पर हमेशा मौजूद रहेंगे. परिवार को मेरी संवेदनाएं.'

नील नितिन मुकेश ने एसपी को याद करते हुए ट्वीट किया, 'आपके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं. ये सच में दिल तोड़ने वाली खबर है. आपके सभी गाने बहुत पसंद हैं, आपकी आवाज और आपका स्टाइल सबसे जुदा था. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे सर.'

रवीना टंडन ने लिखा, 'ये काफी दुख भरा दिन हैं, एक लीजेंड हमें छोड़कर चले गए. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.'

जॉनी लीवर ने लिखा, 'एस पी बालासुब्रमण्यम जी की मौत की खबर सुनकर काफी दुखी हूं. हमरी इंडस्ट्री और देश का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.'

मनोज बाजपेयी ने लिखा, 'एस पी बालासुब्रमण्यम सर, आपकी आत्मा को शांति मिले.'

कृति खरबंदा ने लिखा, 'म्यूजिक एक आत्मा की तरह है जो कि कभी नहीं मरता है. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. परिवार के लिए प्यार और हिम्मत.'

अजय देवगन ने लिखा, एसपी बालासुब्रमण्यम सर की आवाज़ मेरे शुरुआती सालों के सिनेमा पर राज करती थी. बेशक वो बहुत पहले से ही एक आदर्श हैं. मौत की खबर से दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति संवेदना.'

फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सर अपनी यादगार गायन के साथ सालों तक जादू बिखेरने के लिए धन्यवाद. परिवार के प्रति गहरी संवेदना.'

एस पी बालासुब्रमण्यम ने हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल के लगभग 40,000 से ज्यादा गानों को आवाज दी है. जो कि एक रिकॉर्ड है. उन्हें पद्म श्री (2001) और पद्म भूषण (2011) से भी नवाजा जा चुका है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details