हैदराबाद :अभिनय के साथ कलाकार अब अपने शरीर को भी तराश रहे हैं. इसके लिए वह घंटों जिम में पसीना बहा रहे हैं. अब इस कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है. टीवी एक्टर और रियलिटी शोज होस्ट रवि दुबे (Ravi Dubey) ने एक महीने में ऐसी दमदार बॉडी बना ली है कि उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख किसी के भी पसीने छूट जाएंगे.
कई टीवी शोज में नजर आए रवि इन दिनों घर पर हैं और खुद को फिट करने में लगे हुए हैं. लॉकडाउन के दौरान कई स्टार्स ने बॉडी बनाकर सबको चौंकाया था. अब रवि ने लोगों को झटका दिया है. रवि ने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें साझा की है.
ये भी पढे़ं : मोनालिसा ने बिकिनी में ढाया कहर, लूटा पूरा यूपी-बिहार !
एक महीने में किया करिश्मा
रवि ने सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की है. पहली तस्वीर जो कि 12 जून की है, जिसमें उनका शरीर काफी लचीला दिख रहा है. वहीं, दूसरी तस्वीर में रवि का जबरदस्त ट्रांफॉर्मेशन दिख रहा है. रवि के ट्रांसफॉर्मेशन की यह तस्वीर 12 जुलाई की है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रवि ने बॉडी बनाने के लिए एक महीने कितनी मेहनत की होगी.