हैदराबाद :90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा रवीना टंडन की खूबसूरती का जादू आज भी बरकरार है. रवीना को भले ही फिल्में कम मिल रही हो, लेकिन फैंस से जुड़े रहने के लिए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया को अपना रखा है. रवीना आए दिन कभी अपनी वीडियो तो कभी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी कमर का जिक्र कर रही हैं.
रवीना टंडन ने अपनी यह तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट की इंस्टा स्टोरी पर साझा की है. रवीना ने अपनी इस दिलकश तस्वीर को एक कैप्शन देते हुए लिखा है, जब मेरे पास भी कमर थी.' रवीना अपनी इस तस्वीर से कहना चाह रही हैं कि एक समय था जब उनकी भी कमर एक मॉडल की तरह पतली और आकर्षक थी. इस तस्वीर में रवीना ने सिर पर स्कार्फ बांधा हुआ है और क्रॉप टॉप पहन रखा है.
बता दें, रवीना अपने समय की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार थीं, लेकिन आज 46 साल की उम्र में भी रवीना की ब्यूटी का जवाब नही हैं. अपनी इस तस्वीर के साथ रवीना ने अपनी बेटी राशा थडानी की रिपोर्ट कार्ड भी साझा किया है. रिपोर्ट कार्ड में रवीना की बेटी को सभी विषयों में ए ग्रेड मिली है. बेटी का रिपोर्ट कार्ड शेयर कर रवीना ने लिखा है, 'माय स्टार बेबी गर्ल.'