दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रवीना टंडन ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, बोलीं- जब मेरी कमर भी पतली थी - रवीना टंडन पतली कमर की फोटो

90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा रवीना टंडन की खूबसूरती का जादू आज भी बरकरार है. रवीना को भले ही फिल्में कम मिल रही हो लेकिन फैंस से जुड़े रहने के लिए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया को अपना रखा है. रवीना आए दिन कभी अपनी वीडियो तो कभी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी कमर का जिक्र कर रही हैं.

रवीना टंडन
रवीना टंडन

By

Published : Sep 13, 2021, 7:17 AM IST

हैदराबाद :90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा रवीना टंडन की खूबसूरती का जादू आज भी बरकरार है. रवीना को भले ही फिल्में कम मिल रही हो, लेकिन फैंस से जुड़े रहने के लिए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया को अपना रखा है. रवीना आए दिन कभी अपनी वीडियो तो कभी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी कमर का जिक्र कर रही हैं.

रवीना टंडन ने अपनी यह तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट की इंस्टा स्टोरी पर साझा की है. रवीना ने अपनी इस दिलकश तस्वीर को एक कैप्शन देते हुए लिखा है, जब मेरे पास भी कमर थी.' रवीना अपनी इस तस्वीर से कहना चाह रही हैं कि एक समय था जब उनकी भी कमर एक मॉडल की तरह पतली और आकर्षक थी. इस तस्वीर में रवीना ने सिर पर स्कार्फ बांधा हुआ है और क्रॉप टॉप पहन रखा है.

रवीना टंडन

बता दें, रवीना अपने समय की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार थीं, लेकिन आज 46 साल की उम्र में भी रवीना की ब्यूटी का जवाब नही हैं. अपनी इस तस्वीर के साथ रवीना ने अपनी बेटी राशा थडानी की रिपोर्ट कार्ड भी साझा किया है. रिपोर्ट कार्ड में रवीना की बेटी को सभी विषयों में ए ग्रेड मिली है. बेटी का रिपोर्ट कार्ड शेयर कर रवीना ने लिखा है, 'माय स्टार बेबी गर्ल.'

इससे पहले रवीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह एयरपोर्ट पर लंबे समय बाद बाहर जाने पर खुशी जाहिर कर रही थीं. बता दें, कोरोना के बाद से रवीना अब ट्रेवल करने निकली हैं.

रवीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें, रवीना बहुत जल्द साउथ सुपरस्टार एक्टर यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में रवीना प्रधानमंत्री के किरदार में होंगी. फिल्म में संजय दत्त अधीरा का किरदार करने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : रिया चक्रवर्ती ने शेयर की मोनोक्रोम तस्वीर, महिलाओं के लिए लिखी ये बात

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details