दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रवीना और संजय 'केजीएफ 2' के टीजर पर मिलीं प्रतिक्रियाओं से हुए अभिभूत - टीजर ने सारे रिकॉर्डस तोड़ दिए

यश, संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर 'केजीएफ : चैप्टर 2' का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर ने सारे रिकॉर्डस तोड़ दिए हैं. सात जनवरी को रिलीज हुए इसके टीजर को अब तक यूट्यूब पर 125 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस जबरदस्त प्रतिक्रिया से रवीना और संजय बहुत खुश हैं.

Raveena Tandon, Sanjay Dutt open up KGF: Chapter 2 teaser response
रवीना और संजय 'केजीएफ 2' के टीजर पर मिलीं प्रतिक्रियाओं से हुए अभिभूत

By

Published : Jan 11, 2021, 7:46 PM IST

मुंबई : 'केजीएफ : चैप्टर 2' के टीजर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रियाओं ने फिल्म के कलाकारों को काफी रोमांचित कर दिया है. इस फिल्म के साथ कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश ने रॉकी के अपने किरदार में वापसी की है. सात जनवरी को रिलीज हुए इसके टीजर को अब तक यूट्यूब पर 125 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. और इसे लोगों द्वारा खूब लाइक भी किया जा रहा है.

फिल्म में शामिल अभिनेत्री रवीना ने इस पर बात करते हुए कहा, 'दुनिया भर से हमारे टीजर को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रियाओं को देखकर मैं आभारी हूं. दर्शक जिस तरह से इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, उसे देखने का अनुभव वाकई अभिभूत कर देने वाला है और इसने सारे रिकॉर्डस भी तोड़ दिए हैं. हमने फिल्म पर काफी कड़ी मेहनत की है और उम्मीद करती हूं कि पर्दे पर रिलीज होने के बाद भी दर्शक इसे ऐसे ही अपना प्यार देते रहेंगे. हम सभी वाकई में बेहद खुश हैं.'

फिल्म में विलेन अधीरा के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता संजय दत्त भी टीजर को मिल रही प्रतिक्रियाओं से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, 'प्रशंसकों और दर्शकों से 'केजीएफ : चैप्टर 2' के टीजर को जिस कदर प्यार मिल रहा है, उसे देखकर वाकई बहुत अच्छा लग रहा है. पूरी टीम ने काफी मेहनत की है और अब लगता है कि मेहनत रंग लाई है. इससे मैं काफी प्रेरित हुआ हूं और अब आगे भी मैं इन प्रशंसकों के लिए अपना बेहतर देना जारी रखूंगा, जिन्होंने मुझ पर यकीन किया है.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'ये तो अभी टीजर था, पिक्चर अभी बाकी है. सभी के द्वारा इसे देखे जाने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है. मैं इस फिल्म के लिए बहुत रोमांचित हूं.'

पढ़ें : 'केजीएफ: चैप्टर 2' का टीजर एक दिन पहले रिलीज, हो गया था लीक

प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में जारी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details