इंदौरः बॉलीवुड एक्टर रवीना टंडन ने मंगलवार को इंदौर शहर में कहा कि देश में बढ़ते रेप की घटनाओं को रोकने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति होनी चाहिए और फास्ट ट्रैक कोर्ट्स को बहुत जल्दी स्थापित करने करने की जरूरत है.
अभिनेत्री ने कहा, 'मैं काफी समय से इस समस्या के बारे में बोलती रही हूं. आप मेरे इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी देख सकते हैं. मुझे लगता है कि इसके लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति होनी चाहिए और जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट्स बनने चाहिए.'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं इस बारे 2012 से बोल रही हूं जब से निर्भया केस हुआ. मैंने यहां तक कि इस मुद्दे पर फिल्म 'मात्र' भी बनाई है क्योंकि यह मेरे दिल के बहुत करीब है.'
फास्ट ट्रैक कोर्ट्स, राजनीतिक इच्छाशक्ति बढ़ते क्राइम्स को रोक सकते हैंः रवीना टंडन - रेप रोकने पर रवीना की राय
एक्टर रवीना टंडन, जो कि महिला संबंधी मुद्दों को लेकर काफी बोलती रहीं हैं, उन्होंने कहा कि राजनीतिक इच्छाश्कति और जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट्स का निर्माण ही देश में बढ़ते महिला विरोधी क्राइम्स को रोकने का एकमात्र तरीका है.
![फास्ट ट्रैक कोर्ट्स, राजनीतिक इच्छाशक्ति बढ़ते क्राइम्स को रोक सकते हैंः रवीना टंडन Raveena Tandon said Fast track courts political will can help curb rising crimes](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5339803-34-5339803-1576060984891.jpg)
Raveena Tandon said Fast track courts political will can help curb rising crimes
पढ़ें- 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़ीं दीपिका, लक्ष्मी को लेकर कही ये बात
अभिनेत्री ने यह स्टेटमेंट इंडिया में बढ़ते रेप क्राइम्स को लेकर दिया है, जिसमें तेलंगाना में हाल ही में पशुचिकित्सक डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर का केस शामिल है और इस पर से पिछले हफ्ते उन्नाव में रेप पीड़िता की हुई हत्या ने इस गुस्से को और भड़का दिया है.
Raveena Tandon said Fast track courts political will can help curb rising crimes
Last Updated : Dec 11, 2019, 4:43 PM IST