मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री और अब प्रोड्यूसर रवीना टंडन ने फिल्ममेकर ओनिर की सोशल मीडिया पर तारीफ की है. दरअसल ओनिर हाल ही में #प्राउड टू बी मोर कैपेंन का हिस्सा बने हैं. यह कैपेंन इसलिए बेहद खास है क्योंकि वह आपको आपकी सेक्सुएलिटी के परे देखने की नसीहत देती है.
रवीना ने फिल्ममेकर के कैंपेन को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त मुझे तुम पर बहुत गर्व है. @iamonir, हमेशा अपने हिसाब से अपनी जिंदगी जीना. तुम्हें और शक्ति मिले.'
रवीना टंडन ने की ओनिर की तारीफ, फिल्ममेकर बनें #प्राउडटूबीमोर कैंपेन का हिस्सा - रवीना टंडन को है ओनिर पर गर्व
रवीना टंडन ने फिल्ममेकर ओनिर की सराहना करते हुए उनके नए कैंपेन #प्राउड टू बी मोर की तारीफ की है जो सेक्सुएलिटी के अलावा आपके वजूद का सपोर्ट करता है.
![रवीना टंडन ने की ओनिर की तारीफ, फिल्ममेकर बनें #प्राउडटूबीमोर कैंपेन का हिस्सा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5085588-513-5085588-1573908604069.jpg)
Raveena tandon praises onir
पढ़ें- दुआ लीपा पहुंची मुंबई, शेयर किया वीडियो
ओनिर ने कैंपेन वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, '#प्राउड टू बी मोर मैं इस बहुत ही खास कैपेंन का हिस्सा बनकर खुश हूं जो अनेकता और एकता को सेलिब्रेट करता है. जिंदगी एक सेक्सुएलिटी से बहुत बढ़कर है. मैंने फैसला किया है कि जैसी जिंदगी मैं जीना चाहता हूं उसके लिए मैं डरूंगा नहीं.'