मुंबई : अभिनेत्री रवीना टंडन हिमाचल प्रदेश में बेहतरीन समय बिता रही हैं. रवीना, हिमाचल में एक आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह हिमाचल के बर्फ से ढके पहाड़ों पर पोज देते नजर आ रही हैं. पोज देख कर सब को सुपरस्टार शाहरुख खान का स्विट्जरलैंड वाला पोज याद आ जायेगा.
रवीना ने कैप्शन में लिखा, "खूबसूरत हिमाचल की पहाड़ियों के बीच 'स्विट्जरलैंड का शाहरुख' अंदाज में. ब्यूटीफुल इंडिया से मुझे प्यार है. ये देश है मेरा."