दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हिमाचल में 'स्विट्जरलैंड का शाहरुख' बनीं रवीना टंडन - रवीना टंडन

अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों हिमाचल में एक आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह हिमाचल के बर्फ से ढके पहाड़ों पर पोज देते नजर आ रही हैं.

Raveena Tandon turns 'Switzerland ka Shahrukh' in Himachal
हिमाचल में स्विट्जरलैंड का शाहरुख बनीं रवीना टंडन

By

Published : Dec 13, 2020, 8:09 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री रवीना टंडन हिमाचल प्रदेश में बेहतरीन समय बिता रही हैं. रवीना, हिमाचल में एक आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह हिमाचल के बर्फ से ढके पहाड़ों पर पोज देते नजर आ रही हैं. पोज देख कर सब को सुपरस्टार शाहरुख खान का स्विट्जरलैंड वाला पोज याद आ जायेगा.

रवीना ने कैप्शन में लिखा, "खूबसूरत हिमाचल की पहाड़ियों के बीच 'स्विट्जरलैंड का शाहरुख' अंदाज में. ब्यूटीफुल इंडिया से मुझे प्यार है. ये देश है मेरा."

पढ़ें : रवीना टंडन के बर्थडे पर 'केजीएफ चैप्टर 2' से रिलीज हुआ उनका फर्स्ट लुक

पिछले हफ्ते अभिनेत्री ने एक एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह फायरप्लेस के पास बैठी नजर आ रही हैं. रवीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "किताबें, सर्दी, फायरप्लेस .. ये मेरी पसंदीदा चीजें हैं."

(इनपुट- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details