दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रवीना ने कुरेदे पुराने जख्म, सुशांत के निधन के बाद 'बॉलीवुड लॉबी' पर कही ये बात - रवीना टंडन बॉलीवुड

कंगना रनौत के बाद रवीना टंडन ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म इंडस्ट्री की गर्ल गैंग, लॉबी और होने वाली गंदी राजनीति के बारे में कुछ बातों का जिक्र किया. अभिनेत्री ने कहा कि कुछ लोग इसमें सरवाइव कर लेते हैं, कुछ नहीं कर पाते.

raveena tandon, ETVbharat
रवीना ने कुरेदे पुराने जख्म, सुशांत के निधन के बाद 'बॉलीवुड लॉबी' पर कही ये बात

By

Published : Jun 17, 2020, 8:24 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री रवीना टंडन ने 'पुराने जख्मों' को कुरेदते हुए इस बात से सहमति जताई है कि बॉलीवुड में लॉबी मौजूद हैं.

उन्होंने कहा कि उनका मजाक बनाया गया, फिल्मों से हीरो और उनकी गर्लफ्रेंड्स की वजह से निकाला गया है.

रवीना ने ट्वीट किया, 'इंडस्ट्री की गर्ल गैंग. खेमे मौजूद हैं. मजाक बनाया गया, फिल्मों से हीरो तो कभी उनकी गर्लफ्रेंड, चमचे पत्रकारों की वजह से निकाला गया, और उनके करियर खत्म करने की झूठी मीडिया की कहानी. कभी-कभी करियर नष्ट हो जाते हैं. आप संघर्ष करते रहते हैं. वापस लड़ते हैं. कुछ सरवाइव कर लेते हैं, कुछ नहीं कर पाते हैं.'

उन्होंने कहा, 'अगर कोई बाहर आकर कहता है तो उसे पागल, झूठा, दिमागी रूप से कमजोर कहा जाता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'चमचे पत्रकार आपके द्वारा किए गए सभी कठिन परिश्रम को नष्ट करने के लिए पेज पर पेज लिखते हैं. भले ही इंडस्ट्री में पैदा हुए, जो मिला सभी के लिए आभारी हैं कि यह मुझे दिया है, लेकिन कुछ की गंदी राजनीति ने एक खट्टा स्वाद दे दिया.'

पढ़ें- सुशांत की एनआरआई बहन आएंगी भारत, की क्वारंटाइन से छूट की अपील

रवीना से पहले सुशांत की आत्महत्या पर कंगना ने भी वीडियो साझा करते हुए बॉलीवुड के नेपोटिज्म को आड़े हाथ लिया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details