मुंबई: फिल्म 'दंगल' से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम जल्द ही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नज़र आने वाली थीं. लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही जायरा ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान कर दिया. जिसपर तमाम लोगों के साथ-साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
दरअसल, रवीना इस बात से नाराज दिखीं कि जिस इंडस्ट्री के कारण जायरा को इतनी पहचान मिली उसके लिए ही उन्होंने अपनी पोस्ट में कई तरह की बातें लिखीं.
रवीना ने ट्वीट किया, 'दो फिल्म पुराने लोग अगर उन्हें सबकुछ देने वाली इंडस्ट्री के प्रति एहसान फरामोश होते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उम्मीद करती हूं कि वे बस सम्मान के साथ चले जाएं और अपने पिछड़े विचार अपने पास ही रखें'
जायरा के बॉलीवुड छोड़ने पर बोलीं रवीना 'अपने पिछड़े विचार अपने पास ही रखें' - dangal girl zaira wasim
फिल्म 'दंगल' में काम कर चुकीं जायरा वसीम ने रविवार सुबह बॉलीवुड छोड़ने की बात कहकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने कहा कि उनके धार्मिक होने में उनका काम (एक्टिंग) आड़े आ रहा है. इस पर अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट करके अपना गुस्सा जाहिर किया है.
![जायरा के बॉलीवुड छोड़ने पर बोलीं रवीना 'अपने पिछड़े विचार अपने पास ही रखें'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3710905-267-3710905-1561959695237.jpg)
raveena react on zaira wasim
Read More: जायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा अलविदा, आखिर क्या है वजह?
ट्विटर पर जायरा वसीम के फैसले की आलोचना करते हुए तस्लीमा ने लिखा है 'मेरे रोंगटे खड़े हो गए!'
उन्होंने कहा, "बॉलीवुड की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस जायरा वसीम अब अभिनय छोड़ना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके अभिनय करियर ने अल्लाह में उनके विश्वास को लगभग खत्म कर दिया है. क्या नैतिक निर्णय है! मुस्लिम समुदाय की कई प्रतिभाएं बुर्के के अंधेरे में जाने को मजबूर हैं.'