मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा कि सुपरस्टार शाहरूख खान को लगता है कि वह 'बेस्ट-सेंटेंड'(जिनकी खूशबू सबसे अच्छा हो) हिरोइन हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री ने कहा, 'हम जब भी साथ होते हैं, पब्लिक में या और कहीं तो वह अनिल(ठडानी, रवीना के पति) को कहता है, तुम्हारे पास तुम्हारी पत्नी के रूप में बेस्ट-सेंटेड हिरोइन है. उसने कहा कि जब भी मैं इनके साथ काम करता हूं, मैं अक्सर उनके करीब जाता हूं और उनकी खूशबू की महक सूंघता हूं.'
SRK को रवीना लगतीं हैं 'बेस्ट-सेंटेड हिरोइन', अभिनेत्री ने किया खुलासा - SRK को रवीना लगतीं हैं बेस्ट-सेंटेड हिरोइन
बॉलीवुड डीवा रवीना टंडन ने हाल ही में एक रियलिटी शो के दौरान बताया कि शाहरूख खान को लगता है कि वह 'बेस्ट-सेंटेड हिरोइन' हैं और अभिनेता उनकी खूशबू सूंघने उनके करीब आते थे.
पढ़ें- के-पॉप सिंगर गू हारा की सियोल में हुई संदिग्ध हालत में मौत
रवीना 90 के दशक की बॉलीवुड की टॉप की हिरोइन्स में से एक रहीं हैं और उन्होंने अक्षय कुमार और गोविंदा के साथ अपने समय में ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं हैं. अभिनेत्री ने शाहरूख खान के साथ रमेश सिप्पी की 1995 की फिल्म 'जमाना दिवाना' और काफी लेट रिलीज हुई फिल्म 'ये लम्हे जुदा के' में काम किया है.
अभिनेत्री ने कल्पना लाजमी की 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'दामन' में अपने रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी जीता है.
इनपुट्स- आईएएनएस