मुंबई: एक कॉमेडी शो के दौरान विशेष धर्म के शब्दों का मजाक उड़ाने को लेकर रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और फराह खान पर पंजाब पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी. अब इस मामले पर रवीना का रिएक्शन आ गया है. अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा, जिससे किसी भी धर्म का अपमान हो.
अभिनेत्री ने ट्विटर पर टेलीविजन शो की ओरिजिनल क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "कृपया इस लिंक को देखें. मैंने ऐसा शब्द नहीं कहा है जिसे किसी भी धर्म का अपमान समझा जा सकता है. हम तीनों (फराह खान, भारती सिंह और मैं) ने कभी किसी को नाराज करने का इरादा नहीं किया, लेकिन अगर हमने ऐसा किया, तो उन लोगों से माफी चाहती हूं जिन्हें इससे चोट पहुंची.''
धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप पर आया रवीना का रिएक्शन
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और फिल्म निर्माता व निर्देशक फराह खान पर एक टीवी शो के दौरान ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था, जिसके चलते पंजाब पुलिस द्वारा तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. अब इस मामले पर अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Read More:फराह, रवीना, भारती के खिलाफ FIR दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
ईसाई संगठनों द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया कि शो को होस्ट कर रही फराह खान ने कॉमेडियन भारती और रवीना को एक अंग्रेजी शब्द लिखने को कहा. दोनों ने ब्लैकबोर्ड पर इस शब्द की स्पेलिंग लिखी.
यह शब्द पवित्र बाइबल से लिया गया था. रवीना टंडन ने शब्द की स्पेलिंग सही लिखी, लेकिन भारती ने गलत स्पेलिंग लिखी. भारती सिंह इस शब्द का मतलब नहीं जानती थीं. उन्होंने इसका मतलब बताते हुए मजाक उड़ाया. रवीना और फराह भी उनके इस मजाक में शामिल हुईं.