मुंबई : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी यात्रा के दौरान ज्यादा सतर्क हैं.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं, जहां वह ट्रेन में यात्रा के दौरान अपने केबिन को गीले वाइप्स और सैनिटाइजर से सैनेटाइज करती हुई दिखाई दे रही हैं.
रवीना ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "ट्रेल चलने से पहले केबिन को गीले वाइप्स और सैनिटाइजर से कीटाणुरहित कर रही हूं, जिससे हम कंफर्टेबल हो सकें. सॉरी से सुरक्षित रहना अच्छा है. बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और कृपया अपने आप को और अपने आस-पास के लोगों की सावधानी और सुरक्षा को सर्वोपरि रखें."