मुंबई: 'तवायफ' और 'ये है जलवा' जैसी फिल्मों में ऋषि कपूर के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री रति अग्निहोत्री का कहना है कि उन्हें स्वर्गीय अभिनेता की खूब याद आएगी.
फिलहाल पोलैंड में रहने वाली रति ने आईएएनएस को बताया, 'यह एक बहुत बड़ी क्षति है. वह बेहद जिंदादिल थे. मुझे उनकी बहुत याद आएगी. वह एक बेहतरीन इंसान थे. ऋषि की आत्मा को शांति मिलें.'
ल्यूकेमिया से दो साल तक जूझने के बाद ऋषि कपूर ने मुंबई में गुरुवार को अपनी आखिरी सांस लीं.