दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋषि कपूर के जाने से दुखी रति अग्निहोत्री, बोलीं- 'वह बेहतरीन इंसान थे' - ऋषि कपूर रति अग्निहोत्री

को-एक्टर रति अग्निहोत्री ने वेटरन स्टार ऋषि कपूर के चले जाने पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उनकी बहुत याद आएगी. वह एक बेहतरीन इंसान थे. दोनों सितारों ने 'तवायफ' जैसी महिला केंद्रित फिल्म में भी काम किया था.

ETVbharat
ऋषि कपूर के जाने से दुखी रति अग्निहोत्री, बोलीं- 'वह बेहतरीन इंसान थे'

By

Published : May 1, 2020, 9:04 AM IST

मुंबई: 'तवायफ' और 'ये है जलवा' जैसी फिल्मों में ऋषि कपूर के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री रति अग्निहोत्री का कहना है कि उन्हें स्वर्गीय अभिनेता की खूब याद आएगी.

फिलहाल पोलैंड में रहने वाली रति ने आईएएनएस को बताया, 'यह एक बहुत बड़ी क्षति है. वह बेहद जिंदादिल थे. मुझे उनकी बहुत याद आएगी. वह एक बेहतरीन इंसान थे. ऋषि की आत्मा को शांति मिलें.'

ल्यूकेमिया से दो साल तक जूझने के बाद ऋषि कपूर ने मुंबई में गुरुवार को अपनी आखिरी सांस लीं.

पढ़ें- इन फिल्मों को पूरा करने से पहले ही अलविदा कह गए ऋषि कपूर!

अपने चार दशकों से अधिक लंबे करियर में वह कुछ बेहद ही शानदार फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. बॉलीवुड के अपने सफर में उन्होंने कई महिला केंद्रित फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें से एक है 'तवायफ', इसमें रति मुख्य भूमिका में थीं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details