मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
एक्टर के आत्महत्या करने के पीछे वजह क्या थी? इसकी जांच में मुंबई पुलिस जुटी हुई है.
सुशांत के परिवार के लिए यह बेहद ही कठिन समय है. ऐसे में फिल्म जगत से कुछ लोग सुशांत के घर उनके पिता और परिवार से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं.
हाल ही में टेलीविजन अभिनेत्री रतन राजपूत भी सुशांत के घर उनके पिता से मिलने पहुंची.
इस बारे में बात करते हुए रतन ने एक वीडियो बनाया है और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया.
एक्ट्रेस ने वीडियो के जरिए सभी को बताया है कि सुशांत के परिवार से मुलाकात के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है.
वीडियो में रतन बता रही हैं कि उन्होंने सुशांत के पिता से मुलाकात की है. रतन यहां तक कह रही हैं कि वह गईं तो वहां सुशांत के परिवार की हिम्मत बढ़ाने, लेकिन वह खुद हिम्मत लेकर आ रही हैं. रतन कहती हैं, मैं सुशांत के पिता से मिली. उनकी बहन से भी मिली. सुशांत के पिता काफी अलग हैं. मैं उन्हें देख हैरान हूं. वह कितने शांत हैं. वह कितने सकारात्मक हैं. मैं यह कह सकती हूं कि उनसे मिलने के बाद मेरी हिम्मत काफी बढ़ी है.
वहीं रतन ने वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है. वह सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रही हैं. रतन लिखती हैं, अब मेरी जिंदगी फिर नॉर्मल हो रही है. शुक्रिया अंकल (सुशांत के पिता). मैं बस प्राथना कर रही हूं और न्याय का काम भगवान पर छोड़ रही हूं. वह सब कुछ देख रहा है. इस पोस्ट में रतन राजपूत ने #justiceforsushant का भी इस्तेमाल किया है.
उन्होंने बताया है कि वह अपने परिवार से मिलने पटना साल में एक बार जरूर जाती हैं. ऐसे में वह अब सुशांत के परिवार से भी मुलाकात करती रहेंगी.
पढ़ें : सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग तेज, शेखर सुमन सीएम नीतीश से करेंगे मुलाकात
इसी के साथ बता दें, रतन ने अपनी जिंदगी और अपने परिवार से जुड़ीं कुछ बातों को भी शेयर किया.
मालूम हो, सुशांत ने इसी महीने 14 जून को अपने मुंबई वाले घर पर खुदकुशी कर ली.