दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अंशुमन झा की फिल्म में दिखेंगी रसिका दुग्गल - अंशुमन झा की फिल्म में दिखेंगी रसिका दुग्गल

'सोनचिड़िया' अभिनेता अंशुमन झा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'लॉर्ड कर्जन की हेवीली' में 'मिर्जापुर' फेम अभिनेत्री रसिका दुग्गल भी नजर आने वाली हैं. ब्लैक कॉमेडी पर आधारित फिल्म की शूटिंग लंडन में फरवरी से शुरू होगी.

ETVbharat
अंशुमन झा की फिल्म में दिखेंगी रसिका दुग्गल

By

Published : Jan 30, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 1:01 PM IST

मुंबई: फिल्म 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' में अभिनेत्री रसिका दुग्गल और अभिनेता परमब्रत चटर्जी लीड रोल निभाएंगे.

अंशुमन झा इस फिल्म से निर्देशन में पदार्पण करेंगे. बिकास मिश्रा द्वारा लिखी गई फिल्म एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है. इसमें अर्जुन माथुर और तनिष्ठा चटर्जी भी मुख्य भूमिकाओं में है,

फिल्म की कास्ट के बारे में बात करते हुए अंशुमन ने कहा, 'अपने स्किल्स में माहिर अभिनेताओं को पाकर मैं बहुत खुशकिस्मत हूं. हर कोई अपनी भूमिका में फिट है और एक निर्माता के तौर पर उनके साथ काम करना बहुत मजेदार होने वाला है. मैं पहले उनके साथ को-एक्टर्स के तौर पर काम कर चुका हूं.'

उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि इतने अच्छे कलाकार होने से मेरा काम कुछ आसान होने वाला है लेकिन मेरे पास उनके हर क्रिएटिव तरीके को पूरा करने की ज्यादा जिम्मेदारी है. लेकिन बिकास मिश्रा का स्क्रीनप्ले कमाल का है.'

पढ़ें- अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स के साथ शूट करने पहुंचे मैसूर

'लॉर्ड कर्जन की हवेली' की शूटिंग फरवरी में लंदन में शुरू होगी.

यह फिल्म अंशुमन झा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होगी. बतौर अभिनेता अंशुमन को 'लव सेक्स और धोखा', 'मोना डार्लिंग', 'अंग्रेजी में कहते हैं', 'एक्सः पास्ट इज प्रेजेंट' आदि में अपने रोल के लिए जाना जाता है.

वहीं रसिका आखिरी बार कुणाल खेमू स्टारर फिल्म 'लूटकेस' में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई थीं. अभिनेत्री को वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के लिए भी बहुत शोहरत मिली है.

इनपुट्स- आईएएनएस

Last Updated : Feb 28, 2020, 1:01 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details