दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शादी करने की फिराक में हैं रश्मिका मंदाना!, जानें 'श्रीवल्ली' का वेडिंग प्लान - rashmika mandanna on marriage

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' में श्रीवल्ली का किरदार करने वालीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बताया है.

rashmika mandanna
वेडिंग प्लान

By

Published : Feb 17, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 4:24 PM IST

हैदराबाद : सोशल मीडिया पर लाखों फैंस की धड़कन खूबसूरत साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार एक्ट्रेस अपनी फिल्म नहीं बल्कि निजी लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. 'पुष्पा' स्टार रश्मिका मंदाना ने अपनी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बोला है. रश्मिका के फैंस के लिए यह खबर काफी अहम हो सकती है, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को चाहने वालों की लाइन लगी हुई है.

रश्मिका ने हालिया फिल्म 'पुष्पा- द राइज-पार्ट-1' में श्रीवल्ली नामक किरदार कर खूब नाम कमाया है. फिल्म देश और दुनिया में धमाल मचा चुकी है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका के रोमांस और डांस ने पूरी दुनिया को सोशल मीडिया पर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया. अब जब रश्मिका से एक इंटरव्यू में उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने इस खुलकर अपनी राय रखी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा, ' शादी के लिए अभी मैं बहुत छोटी हूं, शादी उसी से हो जो आपको हर पल सहज महसूस कराए, मेरे लिए प्यार, पार्टनर्स का एक-दूजे के प्रति प्यार और परवाह का है, वैसे प्यार का मतलब बता पाना कठिन है, क्योंकि यह पूरी तरह से जज्बातों से जुड़ा है, प्यार हमेशा तब काम करता है, जब दोनों ओर से हो'.

बता दें, रश्मिका ने एक्टर, राइटर और डायरेक्टर रक्षित शेट्टी से सगाई की थी, लेकिन किसी कारण से दोनों ने यह सगाई तोड़ दी. मीडिया की मानें तो, रश्मिका का नाम उनके को-एक्टर विजय देवराकोंडा संग जोड़ा जा रहा है. विजय और रश्मिका को फिल्म 'गौतम-गोविंदा' और 'कॉमरेड' में संग देखा गया है.

गौरतलब है कि रश्मिका बहुत जल्द विकास बहल की 'गुडबॉय' और शांतानु बाग्ची की 'मिशन मजनू' फिल्म से बॉलीवुड में दस्तक देंगी.

ये भी पढे़ं : शीशे के सामने छोटी ड्रेस में बोल्ड हुईं जाह्नवी कपूर, तस्वीरें देख फैंस बोले- SO HOT

Last Updated : Feb 17, 2022, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details