हैदराबाद : रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' एक बार फिर चर्चा में आ गई है. फिल्म 'एनिमल' का एलान लंबे समय पहले ही हो चुका है. कोविड-19 की वजह से फिल्म पर काम नहीं हो सका. अब इस फिल्म पर एक नया अपडेट सामने आया है, जो हिंदी पट्टी के दर्शकों के लिए एक गुडन्यूज की तरह है. पहले इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को कास्ट किया गया था, लेकिन अब इस फिल्म में साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की एंट्री हो गई है, ऐसा कहा जा रहा है.
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा-द राइज: पार्ट-1' में श्रीवल्ली नामक महिला का रोल प्ले किया था. अब रश्मिका की पॉपुलैरिटी बॉलीवुड पर सिर चढ़कर बोल रही है. रश्मिका हिंदी दर्शकों के दिलों पर राज करने लगी हैं. अब 'एनिमल' में रश्मिका बॉलीवुड के हैंडसम और क्यूट एक्टर रणबीर कपूर संग नजर आएंगी.
फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी करेंगे. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं. मीडिया की मानें तो फिल्म 'एनिमल' के मेकर्स ने रश्मिका को बतौर लीड एक्ट्रेस साइन कर लिया है. मेकर्स को लगता है कि रश्मिका और रणबीर की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचा देगी.