दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रश्मि रॉकेट : एथलीट ड्रेस में पटरियों पर दौड़ीं तापसी पन्नू - पटरियों पर दौड़ीं तापसी पन्नू

आज कल तापसी पन्नू अपना आगामी फिल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग और तैयारी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रही हैं. आज भी उन्होंने शूट से एक तस्वीर साझा की है.

Rashmi Rocket, Taapsee Pannu is halfway through the finish mark.
रश्मि रॉकेट : एथलीट ड्रेस में पटरियों पर दौड़ीं तापसी पन्नू

By

Published : Dec 27, 2020, 7:29 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग और तैयारी के हर पल को जी रही हैं.

अभिनेत्री ने रविवार को सोशल मीडिया पर शूट से एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एथलीट ड्रेस में पटरियों पर दौड़ती नजर आ रही हैं. तापसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'फिनीश मार्क के आधे रस्ते पर पैर चलाने से लेकर पैर थिरकाने तक.. म्यूजिक चलाओ.. हालो गरबो करवा. हैशटैग रश्मि रॉकेट.'

पढ़ें : बिग बी ने दिखाई अपनी तीन पीढ़ियों की झलक

इससे पहले बुधवार की रात को तापसी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक मोनोक्रॉम तस्वीर साझा की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था, 'रांची का शेड्यूल यहीं पूरा होता है. आखिरकार मैंने अपनी रेस खत्म कर ली है. ऐसा कोई भी दिन नहीं गया होगा, जिस दिन मैंने असली जीवन के खिलाड़ियों को अपनी सलामी नहीं दी होगी, जो अपनी जिंदगी में सालों से यह अभ्यास करते आ रहे हैं. मुझे खुशी है कि वास्तविक जीवन में ऐसा नहीं करना पड़ा है. हैशटैग रश्मिरॉकेट.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details