मुंबई : बिग बॉस में आने के बाद टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. अक्सर ही वह अपने नए शो, गानों और बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
उनके फैंस ट्विटर पर उन्हें लेकर ट्वीट करते रहते हैं और उनका सपोर्ट भी करते है.
हालांकि, इन दिनों रश्मि अपने एक फैन की वजह से काफी दुखी हैं, जिसकी कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है.
देश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है और उसकी वजह से रश्मि देसाई के एक फैन की मौत हो गई है. अब एक्ट्रेस ने ट्विटर के जरिए अपने फैन के प्रति दुख व्यक्त किया है और खुद भी इस खबर के बाद दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'जीवन बहुत विचित्र है, जिंदगी बहुत कठिन है. यह अच्छा नहीं हुआ. बहुत ही असहाय महसूस कर रही हूं. रश्मि की फैन, आपके परिवार को मेरा ढेर सारा प्यार. दुआ कर रही हूं कि यह वायरस और किसी की जान न ले. चलो एक साथ इस दुनिया के लिए प्रार्थना करते हैं कि सब जल्दी ही ठीक हो जाए.'