मुंबई : लोकप्रिय रैपर नैजी और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने एक साथ टीवी शो 'डांस दीवाने 2' के एक एपिसोड की शूटिंग की, जो शो में जज है. नैजी रविवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में नजर आएंगे. फिल्म निर्माता शशांक खेतान, कोरियोग्राफर तुषार कालिया और माधुरी के साथ पर्दा साझा करेंगे.
रैपर, जिनके जीवन ने फिल्म 'गली बॉय' को प्रेरित किया. उन्होंने शो में शशांक के साथ रैप किया और प्रतिभागियों के साथ अच्छा समय बिताया.
रैपर नैजी ने 'डांस दीवाने 2' की शूटिंग की - Rapper Naezy
नैजी रविवार को टीवी शो 'डांस दीवाने 2' के एपिसोड में नजर आएंगे.
Rapper Naezy shoots for 'Dance Deewane 2'
पढ़ें- रैपर ड्रेक का मां को लिखा पत्र होगा नीलाम
नावेद शेख के रूप में जन्मे रैपर नाजी ने 'बैंक चोर', 'भावेश जोशी सुपरहीरो' और 'गली बॉय' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. 'डांस दीवाने 2' का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है.