दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रैपर दीक्षित जायसवाल ने बनाया 'चीनी कम', की चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील - रैपर दीक्षित जायसवाल रैप चीनी कम

रैपर दीक्षित जायसवाल ने वीर शहीदों की शहादत के खिलाफ चाईनिज उत्पादों के बहिष्कार और स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को लेकर 'अरे बहुत हो चुका मीठा अपने देश को चाहिए चीनी कम' नाम का रैप तैयार किया. इसके जरिए उन्होंने चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील की.

Rapper Dixit Jaiswal rap song chini kam
Rapper Dixit Jaiswal rap song chini kam

By

Published : Jun 24, 2020, 3:43 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 5:16 PM IST

पूर्णियाः भारत चीन हिंसक झड़प में सैनिकों के शहीद होने से देशभर में उबाल है. आम हो या खास हर कोई आगे आकर चीन के कायराना करतूत का विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में जिले के युवा रैपर दीक्षित जयसवाल अपने नए रैप 'चीनी कम' के जरिए लोगों से चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं.

लोकल को वोकल अपनाने की अपील

दीक्षित के रैप की खास बात है कि यह चीनी उत्पादों के बहिष्कार के साथ पीएम मोदी के लोकल को वोकल को अपनाने की अपील करता है. युवा रैपर दीक्षित जयसवाल ने अपने इस रैप के जरिए 'वॉलेट' के वार से चीन को घुटनों के बल बैठाने की अपील की है.

चीन से बदला'

बहुत हो गया मीठा अपने देश को चाहिए चीनी कम' रैप में दीक्षित ने गलवान में जान गंवाने वाले वीर सपूतों की शहादत का बदला चीन पर आर्थिक चाबूक चलाकर पूरा करने को कहा है.

भारतीय जवानों की शहादत

सोशल मीडिया पर दीक्षित जायसवाल का यह रैप खूब पसंद किया जा रहा है. उनका यह रैप लोगों पर बुलेट इफेक्ट छोड़ता दिखाई दे रहा है. जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर पूर्णिया सिटी में रहने वाले दीक्षित ने कहा कि चीन को भारतीय जवानों की शहादत का सबक सिखाने के लिए बुलेट के साथ सरहद पर हमारी सेना तैयार है.

वॉलेट का वार

दीक्षित ने कहा कि चीन से जंग जीतने के लिए बुलेट ही नहीं वॉलेट की भी जरूरत पड़ेगी. लोगों को अपने रैप के जरिए वह यही समझाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के मिशन में शामिल होने की अपील भी कर रहे हैं.

चीन के खिलाफ जंग

युवा रैपर दीक्षित ने कहा कि कि कला के माध्यम से हर इंसान के मन मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव छोड़ा जा सकता है. वहीं कोरोना काल मे चीन के खिलाफ इस जंग को जारी रखने के लिए एक कलाकार के लिए यह सबसे उपयुक्त हथियार है.

रैपर दीक्षित जयसवाल ने नए रैप 'चीनी कम' के जरिए लोगों से चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील की.

रेडियो मिर्ची के लिए लिखा जिंगल

पुणे से साउंड इंजीनियरिंग एंड मास मीडिया की पढ़ाई करने वाले दीक्षित बतौर म्यूजिक डायरेक्टर, म्यूजिक कंपोजर और रैप सॉन्ग राइटर कई बड़े बैनरों में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही वह रेडियो मिर्ची के लिए भी जिंगल लिख चुके हैं.

यश राज स्टूडियो के लिए कर चुके हैं काम

दीक्षित बॉलीवुड के मशहूर एनजी स्टूडियो और यश राज स्टूडियो जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में भी अपना जौहर दिखा चुके हैं. हाल ही में दीक्षित ने यूएसए के प्रोडक्शन हाउस ग्रीन स्टोरीज और वेलकम टू मुंबई का काम घर से पूरा किया है, इन दिनों वह साउथ इंडियन और भोजपुरी के मशहूर प्रोडक्शन हाउस के लिए सॉन्ग डायरेक्ट करने में जुटे हैं.

बना चुके हैं कोरोना रैप

बता दें कि दीक्षित ने इससे पहले कोरोना को लेकर भी रैप तैयार किया था. जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुआ था. इसमें वह लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते नजर आए थे.

Last Updated : Jun 24, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details