मुंबई: अभिनेता रणवीर शौरी का कहना है कि उनका कॉमेडी के साथ एक विशेष रिश्ता है, क्योंकि यह उन्हें सफलता दिलाने वाली पहली शैली थी.
रणवीर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2002 में मनीषा कोइराला-स्टारर 'एक छोटी सी लव स्टोरी' के साथ किया था, जिसमें उन्होंने एक म्यूजिक टेलीविजन वीजे का किरदार निभाया था.
साल 2006 में उन्हें तब सफलता मिली, जब उन्होंने कॉमेडी फिल्म 'खोसला का घोसला' में अपने हाथ आजमाए.
रणवीर ने आईएएनएस से कहा, "मेरा कॉमेडी के साथ एक खास रिश्ता जरूर है, क्योंकि यह पहली शैली थी, जिसमें मुझे पहली बार सफलता मिली थी. यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं स्वाभाविक रूप से कर सकता हूं."