दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रणवीर शौरी ने बताया, किस तरह बॉलीवुड की रगों में भर चुका है 'नेपोटिज्म' - रणवीर शौरी बॉलीवुड नेपोजटिज्म

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से आहत 'सोनचिड़िया' में उनके को-एक्टर रहे रणवीर शौरी ने बताया कि बॉलीवुड में किस तरह नेपोटिज्म काम करता है, अभिनेता ने एक अवॉर्ड शो की घटना का जिक्र करते हुए इंडस्ट्री के परिवारवाद पर रौशनी डाली.

ranvir shorey, ETVbharat
रणवीर शौरी ने बताया, किस तरह बॉलीवुड की रगों में भर चुका है 'नेपोटिज्म'

By

Published : Jun 17, 2020, 7:57 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी ने ट्वीट के माध्यम से एक घटना पर प्रकाश डाला है, जिससे यह साबित हो सके कि बॉलीवुड की नसों में कितना गहरा भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) समाया हुआ है.

रणवीर ने लिखा, 'यह वास्तव में एक लोकप्रिय बॉलीवुड अवॉर्ड शो में सामने आया था, एक स्टार किड शो की सह-मेजबानी कर रहा था. वे अगले कैटेगरी की घोषणा करते हैं. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता. नामांकित व्यक्तियों के बाद स्टार किड भी नॉमिनी में से एक होता है. सरप्राइज-सरप्राइज.'

उन्होंने आगे लिखा, 'अवॉर्ड देने के लिए, मेजबान दो सम्मानित फिल्मी हस्तियों को आमंत्रित करते हैं, जो स्टार किड के माता-पिता होते हैं. कितना प्यारा संयोग है! प्रजेंटेटर्स लिफाफा खोलते हैं और विजेता के नाम की घोषणा करते हैं - जो होता है, स्टार किड, बिल्कुल! एक कोडक पारिवारिक क्षण!'

उन्होंने आगे लिखा, 'स्टार किड होस्ट के डाइस से अवार्ड स्वीकार करने के लिए आगे बढ़ता है और एक छोटा सा धन्यवाद भाषण देता है और बाकी के शो को होस्ट करने के लिए वापस आ जाता है, जैसा कि होता है. इस तरह बॉलीवुड की मुख्यधारा किस तरह एक परिवार है.'

पढ़ें- विद्युत से फैन ने किया सवाल 'सुशांत के निधन पर प्रतिक्रिया क्यों नहीं?' एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

इस सप्ताह की शुरुआत में रणवीर शौरी ने 'सोनचिड़िया' फिल्म में अपने सह-कलाकार और दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इंडस्ट्री में जीरो अकाउंटबिलिटी ट्रेंड की प्रवृत्ति पर भी सवाल उठाया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details