दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रणवीर की '83' से डेब्यू कर रहीं हैं कपिल देव की बेटी अमिया, एक्टिंग नहीं करेंगी यह काम... - cricketer Sandeep Patil

मुंबई: रणवीर सिंह अभिनीत भारत के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर बन रही फिल्म '83' में एक नया चेहरा जुड़ गया है. ये चेहरा है क्रिकेटर कपिल देव की बेटी अमिया. जी हां, अमिया इस फिल्म से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर डेब्यू कर रही हैं. वह फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर कबीर खान को असिस्ट करती नजर आएंगी.

PC-Instagram

By

Published : Mar 26, 2019, 9:41 PM IST

इस बात का खुलासा क्रिकेटर संदीप पाटिल के बेटे चिराग पाटिल ने किया. '83' में चिराग अपने पिता संदीप पाटिल के किरदार में नजर आने वाले हैं. चिराग ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि अमिया इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. इन दिनों वह फिल्म की तैयारियों पर बारीकी से काम कर रही हैं.

चिराग ने आगे बताया, फिल्म पर काम करते हुए ही हमारी मुलाकात अमिया से हुई. जब से वह डायरेक्शन टीम में आईं तब से ही हमारे रोज के ट्रेनिंग सेशन के दौरान मौजूद रहती हैं. वही हमें हर जरूरी मीटिंग में आने के लिए भी बताती हैं. जब कभी हम कबीर के ऑफिस गए, वह हमेशा वहां मौजूद रहीं. और हर प्लानिंग-शेड्यूल के लिए इन्वॉल्व भी रहीं.

बता दें कि इस फिल्म में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने के लिए रणवीर सिंह लंबे समय से क्रिकेट के दांव पैंच सीख रहे हैं. रणवीर ने इस काम के लिए किसी और कोच को नहीं बल्कि कपिल देव को ही चुना है.

टीम 83 की यूनिट का ट्रेनिंग शेड्यूल धर्मशाला में होगा. इसके बाद टीम स्कॉटलैंड और लंदन में शूटिंग शुरू करेगी.

कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, हार्डी संधू भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिल्म 83 अगले साल अप्रैल में रिलीज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details