मुंबई : बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 83 को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में अभिनेता ने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह चीयर्स करते नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 1983 वर्ल्डकप विजेता टीम पर आधारित है.
बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह, पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का रोल प्ले करते नजर आएंगे. पिछले कुछ दिनों से फिल्म की शूटिंग लंदन में चल रही थी. इसी दौरान की तस्वीरें रणवीर खुद साझा करते रहते थे, जिसमें वह दिग्गज खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते नजर आते थे.
बता दें कि, फिल्म के लंदन शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो गई है. दरअसल, रणवीर ने सोशल मीडिया पर ये बात साझा की है. वहीं वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ऑडिएंस, 83 के एक शेड्यूल की शूटिंग खत्म. चीयर्स. पोस्ट पर फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान की वाइफ मिनी माथुर ने रिप्लाए करते हुए कहा- लंदन शेड्यूल तो केवल 536 साल लंबा था.
फिल्म में दीपिका पादुकोण कपिल देव की वाइफ रोमी देवी का किरदरार प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म को लेकर टीम पूरी तरह से सतर्क है और बारीक से बारीक बातों का ध्यान रखा जा रहा है. फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज की जाएगी.