दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रणवीर, वरुण ने सारा अली खान को जमकर ट्रोल किया

सारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह जिम में वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहीं हैं और फिर अचानक से 1995 के हिट 'कुली न. 1' से 'जेठ की दोपहरी में' पर डांस करने लगती हैं.एक व्यक्ति को बैकग्राउंड में वर्कआउट करते देखा जा सकता है. क्लिप के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सुनहरी दोपहर.'

Ranveer, Varun troll Sara Ali Khan
रणवीर, वरुण ने सारा अली खान को जमकर ट्रोल किया

By

Published : Dec 14, 2020, 6:13 PM IST

मुंबई :सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर जिम में वर्कआउट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. इस पोस्ट पर अभिनेता रणवीर सिंह और वरुण धवन ने सारा अली खान को जमकर ट्रोल किया है.

दरअसल सारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह जिम में वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहीं हैं और फिर अचानक से 1995 के हिट 'कुली न. 1' से 'जेठ की दोपहरी में' पर डांस करने लगती हैं. एक शख्स को बैकग्राउंड में वर्कआउट करते देखा जा सकता है. क्लिप के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सुनहरी दोपहर.'

इस पर रणवीर सिंह ने कमेंट किया, 'नि:शब्द. एकदम नि: शब्द.'

वहीं वरुण ने लिखा, 'मुझे वह इंसान बहुत पसंद आया जो बैकग्राउंड में वर्कआउट करने की कोशिश कर रहा है.'

पढ़ें : फिल्म कूली नं.1 का पहला गाना 'तेरी भाभी' रिलीज

बता दें कि सारा अली खान जल्द ही वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर वन' में मुख्य भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी. इसके अलावा सारा अली खान जल्द ही अतरंगी रे में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details