हैदराबाद: बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह के फैन्स ने अभिनेता के बॉलीवुड में एक दशक की लंबी यात्रा पूरी करने पर एक वीडियो बनाया है.
रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने फैन्स द्वारा बनाया हुआ वीडियो बड़े प्यार से देख रहे हैं.
बता दें कि फैन्स ने रणवीर के गानों पर उनका फेमस डांस स्टेप किया है. वीडियो देख कर रणवीर सिंह इमोशनल हो गए और उनके आंखों में आंसु भी दिखाई दे रहे हैं.
फैन्स के प्यार के लिए आभार व्यक्त करते हुए, रणवीर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मेरे प्यारे फैन्स ने मेरे लिए वीडियो बनाया! अब तक का सबसे अच्छा गिफ्ट! मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए आपका धन्यवाद...रणवीर!"
बता दें कि उनकी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात थी, जिसमें वह लीड रोल प्ले करते नजर आए थे. फिल्म में अनुष्का शर्मा भी उनके साथ थीं.
बॉलीवुड में 10 साल पूरे होने पर फैन्स द्वारा बनाया हुआ म्यूजिक वीडियो देख इमोशनल हुए रणवीर सिंह
अभिनेता ने पहले कहा था कि उनकी यात्रा उनकी कल्पना से परे है. रणवीर ने बॉलीवुड में 10 साल पूरे होने पर कहा था, "मैं उन चीजों का सपना भी नहीं देख सकता जो मेरे साथ और मेरे आसपास हुई हैं".
पढ़ें :रोहित शेट्टी की 'सर्कस' में डबल रोल में दिखेंगे रणवीर सिंह
बॉलीवुड में अपने एक दशक के लंबे सफर में, रणवीर ने 'गोलियां की रासलीला राम-लीला', 'दिल धड़कने दो', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत', 'गली बॉय' और 'सिम्बा' जैसी हिट फ़िल्में दी हैं. उनकी आगामी फिल्मों में '83', 'जयेशभाई जॉर्डन' और 'सर्कस' शामिल हैं.