दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रणवीर सिंह की 'सिंबा' आस्ट्रेलिया और फिजी में फिर से होगी रिलीज - रणवीर सिंह सिंबा फिजी री-रिलीज

कोविड-19 महामारी के बीच मनोरंजन की स्थिति को फिर से सामान्य करने की कोशिश के मद्देनजर मनोरंजन सेंटर्स को फिर से खोला जा रहा है. ऐसे में रणवीर सिंह की साल 2018 में आई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'सिंबा' ऑस्ट्रेलिया और फिजी में फिर से रिलीज होगी.

Simmba re-release in Australia and Fiji
Simmba re-release in Australia and Fiji

By

Published : Jun 29, 2020, 7:30 AM IST

मुंबई: रणवीर सिंह की साल 2018 में आई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'सिंबा' ऑस्ट्रेलिया और फिजी में फिर से रिलीज होगी.

दरअसल कोविड-19 महामारी के बीच मनोरंजन की स्थिति को फिर से सामान्य करने की कोशिश के मद्देनजर मनोरंजन सेंटर्स को फिर से खोला जा रहा है.

रणवीर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के दो पोस्टर साझा किए, जिसमें से एक पर लिखा था, "आपके करीबी सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर की वापसी"

वहीं दूसरे में लिखा था, "आस्ट्रेलिया 2 जुलाई से सिनेमाघरों में वापस खुशियां ला रहा है."

गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था.

इसके अलावा वहीं 24 जून को घोषणा हुई थी कि न्यूजीलैंड में रोहित शेट्टी के निर्देशन मे बनी 'गोलमाल अगेन' को फिर से रिलीज किया जाएगा.

Read More: टीवी के इन कॉमेडी सीरियल की शूटिंग हुई शुरू, हंसने के लिए हो जाएं तैयार

शेट्टी ने लिखा था, "न्यूजीलैंड ने सिनेमाघरों में 'गोलमाल अगेन' को फिर से रिलीज करने का फैसला किया है, जो कि कोविड के बाद रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म है. न्यूजीलैंड अब कोविड मुक्त है और 25 जून को गोलमाल अगेन के साथ अपने थिएटर खोल रहा है. जैसा कि ठीक ही कहा गया है, 'द शो मस्ट गो ऑन ..'।"

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details