हैदराबाद :बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर रणवीर सिंह एक बार फिर अपनी फिल्मों से धमाल करने की फिराक में हैं. दरअसल, यशराज फिल्म्स ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की मच-अवेटेड फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की रिलीज डेट का गुरुवार को एलान कर दिया है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का एक मजेदार वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. बता दें, कोविड-19 की वजह से फिल्म की रिलीज डेट बार-बार पोस्टपोन की जा रही थी.
कंपनी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक यशराज बैनर की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' 13 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. वहीं, इस तारीख को सिद्धार्थ मल्होत्रा और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'मिशन मजनूं' और आयुष्मान खुराना की 'अनेक' भी रिलीज होगी.
इस वीडियो में रणवीर सिंह बोलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'नाम है जयेशभाई … और काम है जोरदार !!! रिलीज डेट के लिए वीडियो चेक आउट करें.