मुंबई: बॉलीवुड के जिंदादिल अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी अगली फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की शूटिंग पूरी कर ली है. रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर फिल्म के निर्देशक दिव्यांग ठक्कर और निर्माता मनीष शर्मा संग अपनी एक तस्वीर साझा की है.
पढ़ें: दीपवीर वेकेशन की कर रहे तैयारी, पासपोर्ट की तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने लिखा, 'शूटिंग पूरी हुई, हैशटैगजयेशभाईजोरदार. मनीष सर के साथ 'बैंड बाजा बारात' से लेकर 'जयेशभाई जोरदार' तक..आपके मार्गदर्शन में ये 10 साल असाधारण रहे. दिव्यांग आप प्यार और सकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत हैं. मुझे अपना जयेश बनाने के लिए आपका धन्यवाद, अपना टेम आएगा ने.'
दिव्यांग ठक्कर द्वारा निर्देशित 'जयेशभाई जोरदार' गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित एक मजेदार फिल्म है और रणवीर इसमें एक गुजराती के किरदार में नजर आएंगे.