मुंबईः एक्टर रणवीर सिंह ने फेमस मोम की मूर्ति वाले म्यूजिम मैडम तुसाद में अपनी वैक्स स्टैचू लगने पर रिएक्ट करते हुए कहा. 'मां हम लंडन जा रहे हैं.'
रणवीर सिंह बढ़ाएंगे 'मैडम तुसाद' की शान - मैडम तुसाद
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बाद अब उनके पति एक्टर रणवीर सिंह भी लंडन के 'मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम' की शान बढ़ाएंगे.
रणवीर सिंह ने बुधवार को आईफा 2019 में अवॉर्ड लेते समय इसकी अनाउंसमेंट की.
अभिनेता ने अपनी पत्नी और एक्टर दीपिका पादुकोण के स्टैचू जो कि पहले से ही म्यूजियम में हैं, उस तथ्य को बताते हुए कहा, 'मेरी सास कहती थीं-- तुम्हें बहुत मेहनत करनी है, हम तुम्हारी भी मूर्ति चाहते हैं. मां, हम लंदन जा रहे हैं. मैं आपको वहीं पर मिलूंगा.'
पढ़ें- दीपिका की इस अदा को देखकर रणवीर हुए घायल, कहा- 'यू आर किलिंग मी'
लंदन में दीपिका के मोम के पुतले के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, 'मैं आपको बताता हूं कि मेरी वाइफ का पुतला सबसे सेक्सी है. मुझे मानना पड़ेगा कि दीपिका पर्फेक्शनिस्ट है, क्योंकि वह हर समय अपनी मूर्ति बनवाने के लिए बहुत मेहनत करती थी.'
रणवीर ने आगे कहा, 'मैं अभी अपनी ड्रेस और पोज के बारे में सोचता हूं. हम दोनों साथ होने वाले है बेबी, पति और पत्नी, मैडम तुसाद में. एकसाथ.'
वर्कफ्रंट पर बॉलीवुड का यह कपल अपकमिंग फिल्म '83' में नजर आने वाला है.