मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने मंगलवार के दिन डच पेंटर विंसेंट वैन गॉग से प्रेरणा लेते हुए खुद की एक तस्वीर साझा की.
34 वर्षीय स्टार ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर की. जिसमें वह पेंटर द्वारा व्यापक रूप से प्रशंसित नीले और भूरे रंग के पेंटिंग में दिखाई दे रहे हैं.
लगता है कि 'गुंडे' स्टार ने प्रसिद्ध पेंटर के पेंटिंग से कुछ प्रेरणा ली है और इसी तरह की एक तस्वीर साझा करते हुए याद दिलाया है कि अगर रणवीर 1800 के दशक के होते तो वह कैसे दिखते.
तस्वीर के साथ, 'पद्मावत' स्टार ने विंसेंट वैन गॉग का ही एक कोट भी लिखा है.
फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट को अब तक 5 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
साथ ही जोया अख्तर, हुमा कुरैशी, मनीष मल्होत्रा और निमरत कौर सहित कई सितारों ने कमेंट भी किया है.
लॉकडाउन में अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और तरह-तरह के फोटो और वीडियो को शेयर कर अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं.
सोमवार के दिन रणवीर ने अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह डब्ल्यूब्ल्यूएफ रेसलर हल्क होगन की तरह पोज दे रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, 'तुम क्या करोगे जब तुम्हारे ऊपर इसका खुमार चढ़ा हुआ हो. उस दिन को याद करते हुए जब डब्ल्यूब्ल्यूएफ जिंदगी हुआ करता था. मेरी दीवार पर हल्क होगन का पोस्टर हुआ करता था.'
पढ़ें- अनुराग कश्यप की 'चॉक्ड : पैसा बोलता है' की रिलीज डेट अनाउंस
वर्कफ्रंट की बात करें, तो जल्द ही रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म '83' में नजर आने वाले हैं. 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर आधारित इस फिल्म में रणवीर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे वहीं, दीपिका कपिल देव की पत्नी के किरदार में नजर आने वाली हैं.