हैदराबाद : बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर रणवीर सिंह की फैन फॉलोइंग अब बढ़ती जा रही है. रणवीर के अतरंगी स्टाइल के कई फैंस हैं, साथ ही उनकी फिल्मों को भी दर्शक खूब पसंद करते हैं. अब रणवीर सिंह खुद एक बच्चे के फैन बन गए हैं. यह बच्चा रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' के मशहूर रैप सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' पर जबरदस्त स्टाइल दिखा रहा है. इस वीडियो को रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रणवीर ने इस बच्चे के स्टाइल और जोश की जमकर तारीफ भी की है.
रणवीर सिंह ने शेयर किया वीडियो
रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरुणाचल प्रदेश (मोनपा ट्राइब) के एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है. यह बच्चा रणवीर सिंह के गाने 'अपना टाइम आएगा' पर अपने ही अंदाज में उसे गाकर जबरदस्त रैप स्टाइल दिखा रहा है.
इस वीडियो को शेयर कर रणवीर सिंह ने लिखा है, 'यह छोटा मोन्पा बच्चा...मेरी प्रेरणा हैं....तुम मस्त हो यार...तुम्हारें अंदर जबरदस्त जोश और स्पिरिट है.. मेरे छोटे भाई..प्यार तुम्हें ...अपना टाइम आएगा.'
इस वीडियो को ट्विटर पर युवा अरुणाचल नामक अकाउंट ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती, यह कहीं भी पाई जा सकती है, अरुणाचल प्रदेश के एक मोन्पा बच्चे का बॉलीवुड रैपिंग बॉलीवुड नंबर.'