दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'अपना टाइम आएगा' पर इस बच्चे का रैप स्टाइल देख दंग रग गए रणवीर सिंह, वीडियो वायरल - songs

अब रणवीर सिंह खुद एक बच्चे के फैन बन गए हैं. यह बच्चा रणवीर सिंह की फिल्म 'गली ब्वॉय' के मशहूर रैप सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' पर जबरदस्त स्टाइल दिखा रहा है. इस वीडियो को रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रणवीर ने इस बच्चे के स्टाइल और जोश की जमकर तारीफ भी की है.

रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

By

Published : Oct 7, 2021, 1:58 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर रणवीर सिंह की फैन फॉलोइंग अब बढ़ती जा रही है. रणवीर के अतरंगी स्टाइल के कई फैंस हैं, साथ ही उनकी फिल्मों को भी दर्शक खूब पसंद करते हैं. अब रणवीर सिंह खुद एक बच्चे के फैन बन गए हैं. यह बच्चा रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' के मशहूर रैप सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' पर जबरदस्त स्टाइल दिखा रहा है. इस वीडियो को रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रणवीर ने इस बच्चे के स्टाइल और जोश की जमकर तारीफ भी की है.

रणवीर सिंह ने शेयर किया वीडियो

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरुणाचल प्रदेश (मोनपा ट्राइब) के एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है. यह बच्चा रणवीर सिंह के गाने 'अपना टाइम आएगा' पर अपने ही अंदाज में उसे गाकर जबरदस्त रैप स्टाइल दिखा रहा है.

इस वीडियो को शेयर कर रणवीर सिंह ने लिखा है, 'यह छोटा मोन्पा बच्चा...मेरी प्रेरणा हैं....तुम मस्त हो यार...तुम्हारें अंदर जबरदस्त जोश और स्पिरिट है.. मेरे छोटे भाई..प्यार तुम्हें ...अपना टाइम आएगा.'

इस वीडियो को ट्विटर पर युवा अरुणाचल नामक अकाउंट ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती, यह कहीं भी पाई जा सकती है, अरुणाचल प्रदेश के एक मोन्पा बच्चे का बॉलीवुड रैपिंग बॉलीवुड नंबर.'

बता दें, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म में रणवीर ने स्लम एरिया के एक रैपर का रोल निभाया था, जो अपने दिलचस्प और अनोखे रैप सॉन्ग और स्टाइल से सबका दिल जीत लेता है. वहीं, आलिया ने फिल्म में रणवीर सिंह की दिलखुश गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया है.

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्में

रणवीर सिंह अब अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और देश की झोली में पहला क्रिकेट विश्व कप डालने वाले मशहूर खिलाड़ी कपिल देव का किरदार करने जा रहे हैं.

फिल्म में कपिल देव की पत्नी का किरदार मशहूर अभिनेत्री और रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण करने जा रही हैं. इसके अलावा रणवीर फिल्म 'सर्कस' और 'जयेशभाई जोरदार' में भी नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं :अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती फैन की इच्छा पर जूनियर NTR ने की बात, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details